पाक ने शुरू की T20 World Cup की तैयारी, बाबर फिर बने कप्तान!

पाकिस्तान की मीडिया में इन दिनों पाक क्रिकेट टीम की चर्चाएँ जोर पकड़ने लगी हैं। वैसे तो गत वर्ष भारत में आयोजित वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा न घर में अपितु बाहर भी बहुत हो रही है। एक दिवसीय विश्व कप 2023 में पाक टीम के लचर प्रदर्शन के कारण बाबर आजम को टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने स्वयं इस जिम्मेदारी से मुक्ति ली थी। उनके स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कप्तान बनाया गया। उम्मीद थी टी20 वर्ल्डकप पाकिस्तान शाहीन अफरीदी की कप्तानी में खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अमेरिका-वेस्टइंडीज जाएगी।

प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट में हर बार की तरह एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ और बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम ने कुछ शर्तों पर टीम की कप्तानी वापस ली है।

बाबर आजम के खराब प्रदर्शन और स्लो स्ट्राइक रेट ने पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को निराश किया था। पिछले टी20 वर्ल्डकप के संस्करण में टीम जैसे तैसे सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड को मात जरूर दी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चारों खाने चित्त हो गए। जिसके बाद से ही बाबर से कप्तानी छीने जाने की बात चल रही थी। हालांकि वनडे वर्ल्डकप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने खुद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

18 अप्रैल से खेली जाएगी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज

हालांकि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। हालांकि पाकिस्तान की मीडिया में यह खबर है कि बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल के खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा तो सीरीज का आखिरी मैच 27 अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम में होगा।