चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पाकिस्तान से आया रिएक्शन, पूर्व तेज गेंदबाज ने दी खास प्रतिक्रिया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। 12 साल बाद इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के बाद टीम इंडिया को दुनियाभर से बधाइयाँ मिल रही हैं। इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने भारत की जीत की सराहना करते हुए टीम इंडिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

शोएब अख्तर ने भारत की जीत को बताया शानदार

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ टीम बन चुका है। उन्होंने टीम इंडिया की लगातार सफलता को सराहते हुए कहा, भारत ने पिछले साल भी ट्रॉफी जीती थी और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और इस जीत की पूरी हकदार थी।

अख्तर ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि भारत 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीतेगा, लेकिन तब टीम चूक गई थी। हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर भारत ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। उन्होंने विराट कोहली की शानदार वापसी और वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन की भी तारीफ की। अख्तर ने कहा, एक बेहतरीन टीम ने खिताब जीता है और इसमें कोई शक नहीं कि भारत इस ट्रॉफी का हकदार था।

शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर टीम इंडिया की जमकर सराहना की। उन्होंने भारत के खेल को शानदार बताते हुए कहा कि यह टीम पूरी तरह से खिताब की हकदार थी। अख्तर ने भारतीय टीम की गहराई और रणनीति की भी तारीफ की।

रोहित शर्मा एक बेहतरीन लीडर हैं - शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा, भारत ने अपने दम पर ट्रॉफी जीती है। यह एक महान टीम है, जिसकी बेंच स्ट्रेंथ भी लाजवाब है। हर स्तर पर टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उनकी रणनीति गजब की रही, और क्रिकेट के हर स्तर पर भारत शानदार काम कर रहा है। उनकी बल्लेबाजी लाइनअप इतनी मजबूत है कि उसे रोक पाना बेहद मुश्किल है।

उन्होंने खासतौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी लीडरशिप स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा, रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार थी। उन्होंने कप्तान के तौर पर बेहतरीन पारी खेली और एक लीडर को ऐसा ही होना चाहिए। पहले पाकिस्तान भी इसी तरह खेलता था, लेकिन अब दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। भारत ने यह खिताब पूरी तरह से डिजर्व किया है। वेल डन, टीम इंडिया!