न्यूजीलैंड पहुँची पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया में झेली थी क्लीन स्वीप, क्या यहाँ मिलेगी सफलता

ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम सिडनी से सीधा न्यूजीलैंड पहुंच गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे की खास बात ये है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम की यह पहली टी20 सीरीज होगी। टीम के ऑकलैंड पहुंचने का वीडियो पीसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

खिलाड़ियों ने सिडनी टू ऑकलैंड सफर किया एन्जॉय

वीडियो में खिलाड़ियों ने सिडनी से ही सीधा ऑकलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ी। वीडियो में सिडनी से एयरपोर्ट और फिर फ्लाइट से ऑकलैंड का पूरा सफर दिखाया है। वीडियो में सभी खिलाड़ियों को सिडनी से ऑकलैंड की इस यात्रा को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के साथ उनके फैंस ने सेल्फी भी क्लिक कराई।

रिजवान इस दौरे पर हैं टीम के उपकप्तान

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम 12 जनवरी से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 12 तारीख को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद 14, 17, 19 और 21 को बाकि मुकाबले खेले जाएंगे। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम यह पहली सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

शाहीन अफरीदी (कप्तान), आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान, अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और जमान खान।