ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने खिलाड़ियों से पाकिस्तान को मिल रहे झटके, नौमान अली हुए हॉस्पिटल में भर्ती

पाकिस्तान के लिए लगता है ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना कहीं फिर से अधूरा ना रह जाए। पाकिस्तान को मेजबान टीम ने पहले टेस्ट मैच में हरा दिया था और अब दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे ठीक पहले इस टीम के लिए एक बड़ा सेटबैक सामने आ गया और टीम के गेंदबाज नोमान अली इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं और नोमान अली से पहले दो गेंदबाज इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है और अनफिट खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नौमान अली इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नौमान अली के अचानक पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। हॉस्पिटल में जांच के बाद नौमान अली के एपेंडिसाइटिस से पीडि़त होने की जानकारी मिली है। सर्जरी के बाद पीसीबी ने अपडेट दिया है कि नौमान अली की स्थिति अब बेहतर है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में स्पिनर नौमान अली पाकिस्तान की मौजूदा स्क्वॉड का हिस्सा थे। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद के चोटिल होने के बाद साजिद खान को टीम में शामिल किया गया। पाकिस्तान की टीम को पर्थ टेस्ट में बगैर स्पेशलिस्ट स्पिनर खेलना पड़ा। उस समय नौमान फिंगर इंजरी के चलते सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

खुर्रम भी डेब्यू टेस्ट में हो गए थे चोटिल

पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान के डेब्यूटंट तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। वहीं, नसीम शाह पहले ही अनफिट चल रहे हैं। जबकि हारिस राउफ ने टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। पर्थ टेस्ट में शाहीन शाह अफरीदी और खुर्रम और एक अन्य डेब्यूटंट तेज गेंदबाज आमिर जमाल पेस अटैक का जिम्मा संभाला था।

ये तीन तेज गेंदबाज बैकअप के लिए उपलब्ध


पाकिस्तान की टीम में फिलहाल बैकअप के तौर पर तेज गेंदबाजों में हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर और मीर हमजा उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान का बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।