चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ जारी दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत लगभग तय हो गई है। उसे मैच के अंतिम दिन मंगलवार को सिर्फ 93 रन और चाहिए, जबकि उसके सभी 10 विकेट बाकी है। पाकिस्तान के सामने 202 रन का लक्ष्य था। पाकिस्तान ने आज सोमवार को चौथे दिन स्टंप्स के समय तक बिना किसी नुकसान के 33 ओवर में 109 रन बना लिए। आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक दोनों अर्धशतक जमा चुके हैं। आबिद 105 गेंद पर छह चौकों की मदद से 56 और शफीक 93 गेंद पर छह चौकों व एक छक्के की बदौलत 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले बांग्लादेश ने आज सुबह अपनी दूसरी पारी 39/4 रन से आगे शुरू की। मेजबान टीम मात्र 157 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर लिटन दास ने अर्धशतक जमाया। लिटन ने 89 गेंद का सामना करते हुए छह चौकों के सहारे 59 रन बटोरे। यासिर अली ने 36 रन का योगदान दिया। यासिर अली कनकशन का शिकार होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यासिर के हेलमेट पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की बाउंसर लगी। शाहीन ने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए। साजिद खान ने तीन और हसन अली ने दो विकेट झटके।
एशेज सीरीज में वापसी को तैयार स्टोक्स ने बताया अपना ‘दर्द’
इंग्लैंड
के बेन स्टोक्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता
है। स्टोक्स बैट और बॉल दोनों के साथ अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने में
सक्षम हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और अंगुली में फ्रेक्चर के
कारण क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया हुआ है। 30 वर्षीय स्टोक्स ने
अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई में खेला था। अब वे ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज से वापसी को तैयार हैं। इस बीच
स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ के लिए लिखे कॉलम में खुलासा किया है कि उनकी
जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आया है, जब उन्हें 2-2 बार लगा था कि अब जीवन
खत्म होने वाला है।
स्टोक्स ने लिखा कि यहां तक पहुंचने का सफर
थोड़ा कठिन रहा है, लेकिन एशेज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया आकर अच्छा
लगा…। हालांकि मैं गंभीरता से सोच रहा था कि क्या मैं इसका हिस्सा बन
पाऊंगा या नहीं। यकीन मानिए मैं ऐसा अपनी अंगुली में चोट और न ही मानसिक
स्वास्थ्य को लेकर सोच रहा था, बल्कि उसका कारण एक छोटी सी टेबलेट थी।
मैंने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई। मुझे उसे बाहर निकालने
में काफी मेहनत करनी पड़ी। जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत
निकट आ गया है। मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था।
ऐसा
लगा जैसे मेरे मुंह में आग लग गई हो। धीरे धीरे वह गल गई, लेकिन मैं बहुत
डर गया था। सुबह के सारे ड्रामे के बाद, मैंने बाद में थोड़ी नेट प्रेक्टिस
की। इससे मैं खुश था, लेकिन मेरे जीवन में फिर एक और डरावना क्षण आया। हुआ
यह है कि हमारे बल्लेबाजी कोच जोनाथन ट्रॉट की एक गेंद से मेरी कोहनी पर
चोट लग गई। मुझे लगा कि हाथ टूट गया। शुक्र था कि जब मैं ड्रेसिंग रूम में
लौटा तो दर्द कम हो गया और फिजियो को यकीन हो गया कि फ्रेक्चर नहीं हुआ।
मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे प्री-टेस्ट ड्रामा अब खत्म हो गए हैं।
द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर और उनकी टीम को दिए 35 हजार रुपए
भारतीय
क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में
खेले गए पहले टेस्ट में पिच क्यूरेटर शिव कुमार और उनकी टीम को 35 हजार
रुपए का इनाम दिया है। राहुल ने मैच के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में ही
इसका ऐलान किया। पहले माना जा रहा था कि इस विकेट पर मैच तीन से ज्यादा दिन
तक नहीं चल सकेगा, लेकिन पांच दिन तक चले रोमांचक टेस्ट के चलते द्रविड़ ने
ऐसे खुशी जताई। हालांकि टेस्ट शुरू होने से पहले जिस दिन द्रविड़ स्टेडियम
में विकेट देखने रहाणे के साथ पहुंचे थे, तब उन्होंने सवाल उठाए थे।
उन्होंने बीसीसीआई और लोकल क्यूरेटर को पिच पर काम करने के लिए कहा था।
जिस
हिसाब से उन्होंने पिच बनाने के लिए कहा था उसी तरह से विकेट बनाया गया।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के बाद बताया कि ग्रीन पार्क
स्टेडियम के ग्राउंड्समैन की टीम को शिव कुमार लीड करते हैं। इस पिच पर तेज
गेंदबाजों ने 16 और स्पिनर्स ने 20 विकेट चटकाए। शिवकुमार ने कहा कि
द्रविड़ से इनाम पाकर हमारी पूरी टीम बहुत खुश है। यह सालों की मेहनत का
नतीजा है। उन्होंने जिस तरह से पिच तैयार करने के लिए कहा था उसी तरह से
हमने इसे बनाया।