World Cup 2023: पाक मीडिया ने उड़ाई बाबर आजम और पीसीबी की धज्जियां, उठी टीम और मैनेजमेंट में बदलाव की मांग

विश्व कप 2023 में सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार हुई। अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तानी टीम 8 विकेट से मैच हार गई। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी, जिसने टीम के विश्व कप अभियान को झटका पहुंचाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया में बाबर आजम और पीसीबी की खूब चर्चा हो रही हैं। इन दोनों की मीडिया में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और टीम के साथ-साथ मैनेजमेंट में भी बदलाव की मांग उठने लगी है।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार थी पाकिस्तान की

पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तानी का विश्व कप अभियान पटरी से उतर चुका है। तीन लगातार हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम को आगे जाने के लिए आने वाले सभी मैच किसी भी हाल में जीतने होंगे और यह हालिया स्थिति को देखते हुए होना बहुत मुश्किल है। पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ हारी है।

पाकिस्तानी टीम एकदम फिसड्डी- डॉन अखबार


पाकिस्तानी मीडिया में बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड निशाने पर है। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट में अफगानिस्तान से मिली हार पर कहा गया है कि इस हार ने पाकिस्तानी टीम के अभियान को चोट पहुंचाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच मैच में तीन हार ने आगे की राह बहुत मुश्किल कर दी है। अफगानिस्तान के लिए यह जीत तनावपूर्ण समय पर आई है। दोनों पड़ोसियों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध खराब हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी टीम एकदम फिसड्डी नजर आई। अफगानिस्तान के ओपनर ने अपनी टीम का स्कोर 16वें ओवर में ही 100 के पार कर दिया था।

बाबर की कप्तानी सवालों के घेरे में- द नेशन

पाकिस्तान के एक और बड़े अखबार द नेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि खराब बल्लेबाज, गेंदबाजी और फील्डिंग ने यह निराशाजनक हार दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। बाबर आजम की कप्तानी इस वक्त जांच के दायरे में है। गंभीर परिस्थितियों में सही निर्णय लेने और गेंदबाजी में प्रभावी बदलाव करने की क्षमता नहीं दिख रही है। बाबर आजम दुनिया के श्रेष्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन कप्तानी का कौशल प्रभावी नहीं दिख रहा है।

पीसीबी को करने होंगे बड़े बदलाव- डेली टाइम्स


डेली टाइम्स ने एक आर्टिकल में लिखा है कि पीसीबी को अब जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव करने होंगे। भविष्य को ध्यान में रखते हुए पीसीबी को खेल की तरफ ध्यान देना होगा। अफगानिस्तान से मिली हार ने कई कमियों को उजागर कर दिया है। टीम में निरंतरता की कमी नजर आ रही है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को देश में खेल की स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। वर्तमान दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से काम नहीं कर रहा है और अगर पाकिस्तान को अपना पूर्व गौरव हासिल करना है तो बड़े बदलाव करने होंगे।