पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान क्रिकेटर हफीज ने की कड़ी निंदा, BCCI ने उठाया बड़ा कदम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर दिया है, जिसमें अब तक 26 निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हमले को लेकर देशभर में गहरी शोक और गुस्से की लहर है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी आलोचनाएं हो रही हैं। घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम का दौरा किया और मारे गए लोगों के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को छोड़कर स्वदेश लौटने का निर्णय लिया।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद हफीज इस हमले पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने, जिन्होंने इसे 'दुखद' और 'हृदयविदारक' बताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही पहलगाम आतंकी हमला हैश टैग भी इस्तेमाल किया है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई है, जहां कुछ लोग उनकी प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। बाकी किसी भी खिलाड़ी इस पर कुछ भी लिखना मुनासिब नहीं समझा।

इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, मैच में कोई चीयरलीडर्स नहीं दिखाई देंगी और कोई आतिशबाजी भी नहीं होगी। मैच की शुरुआत से पहले दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी।

इस हमले को लेकर पाकिस्तानी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है, और भारतीय सेना इस मामले में आतंकियों की तलाश कर रही है। सरकार की ओर से उच्चस्तरीय बैठकें जारी हैं, और आशा जताई जा रही है कि जल्द ही हमले के दोषी पकड़ में आएंगे।