पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मध्य आज तीसरा वनडे खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता। इस मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेटर खुशदिल शाह दर्शकों से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। लेकिन शाह हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार मैदान में मौजूद दर्शकों ने कुछ टिप्पणी की थी। इसके बाद खुशदिल शाह खुद को रोक नहीं पाए और दर्शकों से उलझ गए। जानिये क्या था मामला
कहा जा रहा है कि मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दर्शकों ने खिलाड़ियों पर निजी टिप्पणियां की। खुशदिल शाह यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाए। वह दर्शकों को जवाब देने लगे। सुरक्षाकर्मियों और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन खुशदिल शाह माने नहीं।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब खुशदिल शाह का न्यूजीलैंड के दर्शकों से इस तरह का मसाला हुआ हो। इससे पहले भी खुशदिल शाह के साथ न्यूजीलैंड में मसला हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। तब खुशदिल शाह ने बल्लेबाजी करते वक्त कीवी गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मारी थी। उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे। तीसरे वनडे का नहीं थे हिस्सा
तीसरे वनडे में खुशदिल शाह को खेलने का मौका नहीं मिला था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यह मैच 42-42 ओवरों का खेला गया। न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 264 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने 43 रन से मैच जीता और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ब्रैसवेल ने 59 रन बनाए और 39 रन देकर एक विकेट लिया। बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया। उन्होंने 10 विकेट लिए।