टी20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह को कोई आराम नहीं, MI कोच पोलार्ड ने दिया संकेत

मुंबई। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने संकेत दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के शेष मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम नहीं दिया जा सकता है। वानखेड़े स्टेडियम में SRH के खिलाफ मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पोलार्ड ने कहा कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से पहले बुमराह को आराम देने के बारे में किसी चर्चा की जानकारी नहीं है। जसप्रीत बुमराह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 17 विकेट झटके हैं।

26 मई को आईपीएल खत्म होने और 1 जून से विश्व कप शुरू होने के कारण खिलाड़ियों के पास आराम करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के कुछ वर्गों को उम्मीद थी कि टीमें भारतीय टीम की सहायता के लिए आईपीएल के अंतिम चरण में अपने मुख्य भारतीय खिलाड़ियों को आराम देंगी।

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। इसमें सूर्यकुमार यादव (नाबाद 102) ने आईपीएल में दूसरा शतक जड़ा। मुंबई की यह 12 मैचों में चौथी ही जीत थी। टी20 विश्व कप को देखते हुए बुमराह को आराम देने के सवाल पर पोलार्ड ने कहा, ‘हमने इस पर कोई बात नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि यह मेरा काम है लेकिन देखते हैं कि क्या होता है। हम सभी यहां पूरा आईपीएल खेलने के लिए हैं। हमारा लक्ष्य आईपीएल पूरा करना है। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’

पोलार्ड ने कहा कि बैटिंग कोच होने के नाते सबसे कठिन काम सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज से आक्रामक खेल पर नियंत्रण कराना है। उन्होंने कहा, ‘वह स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाज है। वह हर गेंद को पीटना चाहता है। ऐसे में बल्लेबाजी कोच के लिए सबसे कठिन काम उसकी स्वाभाविक शैली को बदलना है। लेकिन बहुत ज्यादा नियंत्रण की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आजकल क्रिकेट में इतने रन बन रहे हैं।’

सनराइजर्स के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने कहा कि सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर मैच उनकी जद से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘वह अद्भुत क्रिकेटर है और विश्व कप में भी वह अपनी छाप छोड़ेगा। उसे गेंदबाजी करना काफी कठिन है। उसके जैसा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है।’