दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय महिला बल्लेबाज बनी उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज, 137 गेंद, 202 रन

उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज किसी लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया है। अहमदाबाद में खेले गए सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के मैच में उत्तराखंड ने नागालैंड को 259 रनों के विशाल अंतर से हराया है। इसी भिड़ंत में नीलम भारद्वाज ने महज 137 गेंदों में 202 रन की पारी खेली है। उन्होंने अपनी पारी में 27 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

इस मैच में उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 371 रन बना डाले थे। नीलम पारी के 11वें ओवर में बैटिंग करने आईं, जब राघवी बिष्ट 17 रन बनाकर आउट हो गई थीं। यहां से नीलम नाम के तूफान ने नागालैंड के गेंदबाजी अटैक की नाक में दम कर दिया था। उन्होंने पहले नंदिनी कश्यप के साथ मिलकर 116 रनों की पार्टनरशिप की, जिन्होंने 81 रनों का योगदान दिया। उसके बाद नीलम ने कंचन परिहर के साथ मिलकर नाबाद 219 रनों की साझेदारी की।

इसी साल श्वेता सहरावत लिस्ट ए मैचों में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने 150 गेंदों में 242 रनों की पारी खेली थी। उन्हीं की पारी की बदौलत दिल्ली ने 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। दिल्ली ने वह मैच नागालैंड से 400 रनों के अंतर से जीता था। वहीं इस बार उत्तराखंड ने नागालैंड को 259 रनों से हराया है। जब भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में दोहरे शतक की बात आती है तब ध्यान रोहित शर्मा की तरफ चला जाता है, जो वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

इस मैच में उत्तराखंड के लिए केवल नीलम भारद्वाज ही नहीं चमकीं, उनके अलावा गेंदबाजी में कप्तान एकता बिष्ट ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5 मेडन किए और मात्र 14 रन लुटाते हुए 5 विकेट चटकाए थे। इस जीत के साथ उत्तराखंड ग्रुप बी में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है, दूसरी ओर नागालैंड अपने चारों मैच हार चुका है और ग्रुप में अंतिम स्थान पर है।