सैमसन के विवादित आउट होने पर क्रोधित हुए नवजोत सिंह सिद्धू, तकनीक को लेकर उठाए सवाल

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के विवादास्पद मामले पर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर अभी भी जारी है। अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रहे ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे यह मानने को तैयार ही नहीं है कि संजू सैमसन आउट थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है।

गौरतलब है कि इस मैच में जीत हासिल करके दिल्ली ने खुद को प्रतियोगिता में जीवित रखा है। अगर वे अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हैं, तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। इस हार से राजस्थान को कोई फर्क नहीं पड़ा है वह पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इस मैच के दौरान जब सैमसन को ऑउट दिया गया तो आरआर का खेमा पूरी तरह से नाराज था।

उन्होंने कहा, “संजू सैमसन के ऑउट होते ही खेल पूरी तरह से बदल गया। अगर हम रिप्ले में देखें तो साइड में दो बार बाउंड्री से उनका पैर छू रहा था और ये बिल्कुल स्पष्ट था। या तो आप टेक्नोलॉजी का सही से उपयोग नहीं कर रहे हैं या फिर अगर कर रहे हैं तो इसमें कुछ गड़बड़ी है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे दूध में मक्खी पड़ी है और आप इसे पी नहीं सकते। मुझे साफ दिखाई दे रहा था कि पैर बाउंड्री पर लगा है और इसके बावजूद उन्हें ऑउट करार दिया गया। एक फैन होने के नाते मैं इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सकता। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे दूध में मक्खी पड़ी हुई और आप कह रहे हैं इसे पियो मैं नहीं पीयूंगा।”


सिद्धू ने आगे कहा कि “ये किसी भी कीमत पर ऑउट नहीं था। नियम चाहे जैसा हो लेकिन कुछ सबूत ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद ऐसे फैसलों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ये बहुत ही निर्णायक पल था और अंपायर भी जानबूझ कर ऐसा नहीं करते हैं। शायद मुझे लगता है कि गलती किसी की नहीं है और ये खेल का हिस्सा है। हालांकि, वहां से खेल पूरी तरह से बदल गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।”

यह घटना राजस्थान की पारी के दौरान 16वें ओवर में घटी थी, जब दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के ओवर की चौथी गेंद पर शाई होप ने बाउंड्री पर संजू सैमसन का कैच लपका था। इसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया और ऑउट करार दिया।