मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाएंगे रहाणे सहित ये 3 भारतीय, इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाक टीम घोषित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट होगा। हालांकि गीले मैदान की वजह से टॉस में देरी हो गई है। इससे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन फील्डिंग के दौरान ईशांत की उंगलियों में चोट लग गई। जडेजा को दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। उप कप्तान रहाणे की बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। रहाणे ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए भी बुरी खबर है। उसके कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन यह टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) के अनुसार विलियमसन कोहनी में दर्द की समस्या से परेशान हैं। वे पूरे साल इस दर्द से जूझते नजर आए हैं। उनकी जगह पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले बाएं हाथ के ओपनर टॉम लैथम को कीवी टीम की कमान सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस टेस्ट को जीतने वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को आने की मंजूरी दी गई है।

पाकिस्तान ने टी20 व वनडे दोनों टीमों की कमान बाबर को सौंपी

वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में होने वाली 3-3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी 27 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को मिली है। इनमें अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक व इमाद वसीम को नहीं चुना गया। साथ ही तेज गेंदबाज हसन अली को आराम दिया गया है। पहला टी20 मुकाबला 13, दूसरा 14 और तीसरा 16 दिसंबर को कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला वनडे 18, दूसरा 20 और तीसरा 22 दिसंबर को इसी मैदान पर होगा।

टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी।

वनडे टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।