मुंबई टेस्ट : गलत फैसले के शिकार हुए कोहली! गुस्से में फेंका बल्ला, इन क्रिकेटर्स ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में अपायरिंग का स्तर निहायत खराब रहा था। लग रहा है कि मुंबई टेस्ट में भी वह बदस्तूर जारी है। कम से कम आज जिस तरह से भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट दिया गया उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है। पारी के 30वें ओवर में बाएं हाथ के कीवी स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर फ्रंट पैड पर गेंद लगने के बाद कोहली को मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने पगबाधा दे दिया। कोहली ने तुरंत डीआरएस मांगा।

रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगी थी। इसके लिए अल्ट्राएज टेकनीक की मदद भी ली गई। हालांकि थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने माना कि बॉल सीधे पैड पर लगी, इसलिए उन्होंने अनिल चौधरी को अपने फैसले पर टिके रहने के लिए कहा। आउट दिए जाने के बाद कोहली काफी निराश दिखे और बाहर जाते समय अपने बल्ले को बाउंड्री रोप पर पटक दिया। कोहली खाता भी नहीं खोल सके।


जहीर खान, वसीम जाफर, पार्थिव पटेल ने कोहली के विकेट पर दी यह रिएक्शन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कोहली को आउट दिए जाने पर रिएक्शन दी है। जहीर ने क्रिकबज पर कहा कि देखिए ऐसा लग रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी थी। लेकिन यह कितना निर्णायक था, मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को इसे पलटने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले। इन मामलों में ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा किया गया शुरुआती फैसला काफी अहम होता है और एक बड़ा अंतर पैदा करता है। अगर ऑन-फील्ड कॉल नॉट आउट होता, तो फैसला भारत के पक्ष में होता। लाइव देखने के दौरान मुझे लगा कि अंदरूनी किनारा है। रिप्ले में भी एक स्पष्ट विचलन दिखा, लेकिन करीब से देखने और धीमेपन ने चीजों को जटिल बना दिया क्योंकि ऐसा लग रहा था कि बल्ला, पैड और गेंद तीनों एक साथ संपर्क में थे।

कोहली के विकेट को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने ट्वीट करके लिखा-मेरे हिसाब से पहले बैट लगा था और मैं समझता हूं कि निर्णायक सबूत का क्या मतलब है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यहां कॉमन सेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था, लेकिन कहते हैं ना कि कॉमन सेंस बहुत कॉमन नहीं है। विराट के लिए महसूस कर रहा हूं। पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने इंस्टा हैंडल पर लिखा कि विराट निश्चित तौर पर नॉटआउट थे। न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक से पहले शानदार वापसी की, लेकिन उन्हें कोहली के एलबीडब्ल्यू फैसले का फायदा मिला। अभिनेता परेश रावल ने तीसरे अंपायर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'यह थर्ड अंपायर है या थर्ड क्लास अंपायरिंग?