IPL 2025: गुजरात की हार से भावुक हुए नेहरा का बेटा और गिल की बहन, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की हार ने टीम के समर्थकों को गहरे भावनात्मक झटके में डाल दिया। मुल्लानपुर के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के बाद एक मार्मिक दृश्य सामने आया—टीम के हेड कोच आशीष नेहरा का बेटा और कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील गिल कैमरे पर भावुक होते नजर आए।

मैदान पर दिखा हार का दर्द

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 81 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 208 रन ही बना सकी। हालांकि साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए बेहतरीन 81 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

मैच खत्म होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आशीष नेहरा का बेटा आरुष रोते हुए नजर आया। दर्शक दीर्घा में बैठे हुए कुछ अन्य लोगों ने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन हार का दुख उसकी आंखों में साफ देखा गया। उसी दौरान कैमरा जब शहनील गिल पर गया, तो उनका चेहरा भी मायूसी से भरा हुआ नजर आया। उनके दोस्तों ने भी उन्हें शांत करने की कोशिश की।

सीज़न का उतार-चढ़ाव और गुजरात की विदाई

गुजरात टाइटंस ने इस सीज़न की शुरुआत दमदार तरीके से की थी और 12 लीग मैचों के बाद वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई थी। लेकिन अंतिम दो मुकाबलों में मिली हार ने न सिर्फ टीम की रफ्तार तोड़ी, बल्कि उसे सीधे एलिमिनेटर में भी ला खड़ा किया, जहां मुंबई इंडियंस ने उनके ख्वाब चकनाचूर कर दिए।

मुंबई की अगली टक्कर पंजाब से

मुंबई इंडियंस अब क्वालीफायर-2 में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। पंजाब को क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार मिली थी।