अर्शदीप को मौका नहीं मिलने से हैरान मोंटी पनेसर, बोले- इंग्लिश पिचों पर कर सकता है कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। इस पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने हैरानी जताई है। उनका कहना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियां अर्शदीप के अनुकूल हैं और वह यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पनेसर का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट 'करो या मरो' की स्थिति में बदल चुका है।

‘बाएं हाथ का तेज गेंदबाज, इंग्लिश पिचों पर दे सकता है बढ़त’


एएनआई से बातचीत में मोंटी पनेसर ने कहा, “मैं वास्तव में हैरान हूं कि अर्शदीप सिंह को पहले टेस्ट में भी मौका नहीं मिला। वह एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है, जो सही एंगल से गेंदबाजी कर सकता है। वह इंग्लिश परिस्थितियों में बहुत प्रभावी हो सकता है और भारत के लिए एक उपयोगी विकल्प साबित हो सकता है।”

पनेसर ने यह भी जोड़ा कि जब सीरीज इस मोड़ पर हो, तब भारत को अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने कहा, “बुमराह को अगला टेस्ट जरूर खेलना चाहिए क्योंकि यह मुकाबला भारत के लिए निर्णायक होगा। मैनचेस्टर की पिच भारत दौरे की सबसे तेज और उछाल भरी पिचों में से एक है। ऐसे में भारत को अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना होगा।”

अब तक डेब्यू का इंतज़ार कर रहे अर्शदीप

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें अब तक तीनों मुकाबलों में बेंच पर ही बैठना पड़ा है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला, लेकिन वे खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और महंगे साबित हुए। इसके बाद भी अर्शदीप को मौका नहीं मिला, जिससे क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस हैरान हैं।

नेट प्रैक्टिस के दौरान लगी थी चोट


तीसरे टेस्ट से पहले नेट्स में अभ्यास करते हुए अर्शदीप सिंह को हल्की चोट भी लगी थी। जब साई सुदर्शन की एक जोरदार ड्राइव उनके गेंदबाजी हाथ की ओर आई, तो उसे रोकने की कोशिश में उनके हाथ में कट लग गया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल को यह कहते सुना गया कि अर्शदीप चोट के चलते नेट्स में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। उन्हें बाएं हाथ पर पट्टी बांधकर ड्रेसिंग रूम के आसपास घूमते देखा गया।

क्या चौथे टेस्ट में मिलेगा मौका?


जैसे-जैसे मैनचेस्टर टेस्ट नजदीक आ रहा है, टीम चयन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। जसप्रीत बुमराह के खेलने की उम्मीद है, जबकि मोहम्मद सिराज की फिटनेस और अर्शदीप की चोट का आकलन टीम मैनेजमेंट कर रहा है। अगर अर्शदीप फिट पाए जाते हैं तो उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है, खासकर जब पिच उनकी शैली की गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही है।

मोंटी पनेसर जैसे अनुभवी खिलाड़ी का अर्शदीप सिंह को लेकर बयान भारतीय चयनकर्ताओं पर सवाल खड़ा करता है। इंग्लिश कंडीशन्स में अर्शदीप की स्विंग और बाएं हाथ की विविधता भारत को निर्णायक बढ़त दिला सकती है। अब देखना होगा कि क्या चौथे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट जोखिम लेकर नए चेहरों को मौका देता है या फिर पुराने संयोजन पर ही भरोसा जताता है।