मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज और दीपक चाहर वनडे सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने घोषित किया रिप्लेसमेंट

रविवार 17 दिसम्बर से भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाला है। वनडे सीरीज की शुरूआत होने से पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भारतीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि दीपक चाहर ने बोर्ड को इस बात की जानकारी दी है कि परिवार में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दीपक चाहर की जगह वनडे टीम में आकाश दीप को जगह मिली है।

दूसरी ओर मोहम्मद शमी की टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनको खेलने की मंजूरी नहीं दी है। यही कारण है कि तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने उतरे थे। इसके बाद से वे आराम कर रहे हैं।

भारत की वनडे टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।

वनडे के दो मैचों में शामिल नहीं होंगे श्रेयस अय्यर

बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दी है कि जोहान्सबर्ग में 17 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद श्रेयस अय्यर दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे और वे आखिरी दो वनडे मैचों में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वे इंटर स्क्वॉड गेम में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत की टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप सीधे टेस्ट टीम की निगरानी करेंगे और इंटर स्क्वॉड मैच के जरिए टेस्ट सीरीज की तैयारी कराएंगे। केएल राहुल की वनडे टीम को भारत ए के कोचिंग स्टाफ द्वारा असिस्ट किया जाएगा, जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी को राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल हैं।