हार के सिलसिले को तोड़ने का प्रयास करेगी MI, घरेलू मैदान पर होगा RR से मुकाबला

मुम्बई। IPL 2024 में आज मुम्बई इंडियन्स अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला करने उतरेगी। अब तक खेले अपने दोनों मैचों में हार का सामना कर चुकी हार्दिक पण्ड्या की अगुवाई वाली MI का यह घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच है। सीजन के शुरूआती 10 मैचों में एक रिकॉर्ड कायम हुआ था, जहाँ पर घरेलू मैदान पर खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की थी।

शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। हार्दिक ब्रिगेड को मौजूदा सीजन में पहली जीत की तलाश है। एमआई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट जबकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।


वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी। RR ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन और दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी है। आरआर का हिस्सा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को स्पेशल डबल सेंचुरी लगाएंगे।

दरअसल, अश्विन 200वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। एमआई वर्सेस आरआर हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों का कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। मुंबई ने इस दौरान 15 और राजस्थान ने 12 मैच अपने नाम किए। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।