MI V/s RCB: विराट कोहली की इन बातों ने जीता दर्शकों का दिल, वायरल हुआ वीडियो

गुरुवार को IPL 2024 सीरीज में मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें मुम्बई इंडियंस से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। यह सही है कि MI इस मैच का विजेता बना लेकिन इस मैच के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपने अंदाज में न सिर्फ बल्लेबाजी की अपितु उन्होंने दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की कुछ वीडियो क्लिप वायरल हुई हैं, जिनमें वे पूरी तरह से खेल भावना को दर्शाते नजर आ रहे हैं।

इस मैच के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ थोड़ी बहुत मसखरी की तो वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या को गले भी लगाया। कोहली ने मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग कर रहे फैंस को भी आग्रह किया कि वो ऐसा ना करें। इन सभी घटनाओं के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहे हैं।

रोहित शर्मा से मसखरी करने का वीडियो मुंबई इंडियंस की पारी के दूसरे ओवर का है। ओवर के बीच जब कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन चेंज कर रहे थे, तब वह रोहित शर्मा को उंगली करके आए। रोहित इस दौरान देख रहे थे कि कौन उन्हें छूकर गया है। फिर हिटमैन ने उन्हें 'थंप्स अप' किया।

इसके बाद कोहली को हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग को भी रोकते हुए देखा गया। कोहली फैंस से यह कहते हुए देखे गए कि हार्दिक सिर्फ मुंबई इंडियंस के ही नहीं बल्कि भारत के भी खिलाड़ी हैं। कृपा उन्हें चीयर करें।

आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को एमआई ने 7 विकेट रहते चेज कर लिया। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 6 गेंदों पर 21 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। मैच के बाद विराट कोहली हार्दिक पांड्या को गले लगाते हुए नजर आए।

वहीं मैच के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंह रूम में बातचीत करते हुए भी स्पॉट हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों दिग्गज आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा कर रहे थे।