IPL 2024 से बाहर हुए मार्श, इंजरी के चलते ली घर वापसी

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिंकी पोटिंग ने बयान दिया है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर इंजरी के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। राइट हैमस्ट्र्रिंग का इलाज कराने ऑस्ट्रेलिया गए मार्श अब वापस नहीं लौटेंगे। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-2024 में इस ऑलराउंडर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। मार्श 12 अप्रैल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से कंसल्ट करने के लिए पर्थ गए थे। उस वक्त उम्मीद जताई जा रही थी कि इलाज के बाद मार्श भारत वापस लौटेंगे और दिल्ली की टीम को अपनी सेवाएं देंगे।

गौरतलब है कि मार्श इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। उन्होंने मात्र 4 मैच खेले थे और इसमें कुल 61 रन बनाए। इस दौरान उनका टॉप स्कोर 23 रन था। गेंदबाजी में भी मार्श बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने कुल आठ ओवरों की गेंदबाजी और मात्र एक विकेट ले सके। इस दौरान उन्होंने 12.78 की इकॉनमी से रन लुटाए। यह भी दिलचस्प है कि यह लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है जब मार्श ने बीच सीजन में डीसी का साथ छोड़ दिया है। साल 2023 में उन्होंने मात्र नौ मैच खेले थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑलराउंडर आईपीएल 2024 में वापस नहीं आएगा क्योंकि वह अपनी चोट से उबरना चाहता है और जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होना चाहता है।

रिकी पोटिंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे नहीं लगता कि मार्श की वापसी के कोई आसार हैं। मैंने उससे बात की है और ऑस्ट्रेलिया में उसको लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। मार्श का कुछ हफ्तों का रिहैब होने वाला है। बातचीत में ऐसा लगा कि जितना उसने सोचा था उससे ज्यादा समय लगने वाला है। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि टी-20 वर्ल्डकप के चलते मार्श आईपीएल में नहीं लौट रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्श टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। यह वर्ल्डकप एक जून से यूएसए और वेस्ट इंडीज में शुरू होने वाला है।