मार्श कप: तूफानी शुरूआत और शतक के बावजूद तस्मानिया से हारा साउथ आस्ट्रेलिया

भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट के विश्व कप के साथ-साथ आस्ट्रेलिया में मार्श कप का आयोजन चल रहा है। 50 ओवर फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट का रोमांच विश्व कप से कम नहीं है। 8 अक्टूबर को साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में न जाने कितने विश्व रिकॉर्ड टूट गए। तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया को 436 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की और एक समय जीत दर्ज करती हुई दिख रही थी लेकिन फिर भी यह टीम 46.4 ओवर में 398 पर ही सिमट गई और ये मैच 37 रन से हार गई। हालांकि ये मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी और रिकॉर्ड पारी के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा।

436 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने एक तूफानी और यादगार पारी खेली। इस बल्लेबाज ने सिर्फ 38 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 125 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान मैकगर्क जबतक क्रीज पर रहे गेंद गेंदबाज के हाथ से छूटने के बाद सीधे बाउंड्री को छूती रही या बाउंड्री के पार जाती रही।

तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी इस पारी के दौरान अपने हमवतन कप्तान एबी डिविलियर्स के 50 ओवर वाले मैच में 31 गेंदों पर शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मैकगर्क ने सिर्फ 29 गेंदों पर शतक जड़ते हुए साउथ अफ्रीका पूर्व कप्तान का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

तस्मानिया ने 36 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया था। तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 435 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। तस्मानिया के लिए कप्तान जॉर्डन सिल्क ने 85 गेंदों पर 116, विकेटकीपर बल्लेबाज कालेब ज्वेल ने 52 गेंदों पर 90 और मेरालिस्टर राइट ने 31 गेंदों पर 51 रन बनाए थे।