भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 151 रन से जीत दर्ज की, जबकि हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से बाजी मारी। चौथा टेस्ट द ओवल में दो सितंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को फिटनेस हासिल करने के बाद टीम में शामिल किया गया। विकेटकीपर जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी के साथ होने के कारण इसमें नहीं खेल पाएंगे। वुड्स के दाएं कंधे में लार्ड्स टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी जबकि वोक्स भी ऐड़ी की चोट से उबर गए हैं। अब जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सैम बिलिंग्स रिजर्व विकेटकीपर हैं। साकिब महमूद को बाहर कर दिया गया।
टीम : जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम
बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम कुरन, हसीब हमीद, डैन लारेंस, डेविड मलान,
क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
ज्यादा तारीफों के हकदार हैं रोहित : हॉग
ऑस्ट्रेलिया
के पूर्व खब्बू स्पिनर ब्रेड हॉग ने भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा
की तारीफ की है। तीन टेस्ट के बाद रोहित ने 230 रन बनाए हैं। हॉग ने
यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित ने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए हैं इसी
कारण वे इंग्लैंड के हालात में बल्ले से रन निकाल पा रहे हैं। हालांकि
उन्होंने अभी तक इस सीरीज में शतक नहीं बनाया। उन्होंने बता दिया है कि
उनमें क्लास है और भारत जब बाहर खेलता है तो टेस्ट स्तर पर वे ज्यादा
तारीफों के हकदार हैं। मुझे उम्मीद है कि वे सीरीज का अंत शतक के साथ
करेंगे क्योंकि उन्होंने जिस तरह से तालमेल बिठाया है उसको देखते हुए वे
इसके हकदार हैं। हॉग ने ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर चिंता जताई।
कोहली, पुजारा, रहाणे खेलें बड़ी पारी : इंजमाम
पाकिस्तान
के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो
टेस्ट मं भारतीय सीनियर बल्लेबाजों जैसे कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य
रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी और इन्हें शतक के
बीच आ रहे गैप को भरना होगा। इंजमाम ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर आप
भारतीय बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हैं, तो पता चलता है कि
कोहली ने करीब दो साल से शतक नहीं बनाया है। कुछ ऐसे ही हालात पुजारा और
रहाणे के साथ हैं। हालिया समय में ऋषभ पंत ने बहुत ज्यादा रन बनाए हैं,
जबकि रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने भी बल्ले से योगदान दिया है। सीनियर्स
के मुकाबले युवाओं ने कहीं ज्यादा योगदान दिया है।