लक्ष्मण ने कहा, लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं रहाणे और पुजारा, इधर-पंत ने धोनी को पछाड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी पांच मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम फ्रंटफुट पर है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 119/3 रन बना लिए थे। भारत के शीर्ष बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की विफलता पर हर कोई चिंतित है। दोनों बैट्समैन पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं और फैंस को उनकी बड़ी पारी का इंतजार है।

पुजारा ने जहां 33 गेंद पर 9 रन बनाए वहीं रहाणे दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर एक रन बनाकर ही विकेट दे बैठे। लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि बाहर का शोर पुजारा और रहाणे के दिमाग में नहीं आ रहा होगा। लोग सोचते हैं कि अनुभवी खिलाड़ी दबाव का सामना कर सकते हैं। मुझे लगता है कि शायद अनुभवी खिलाड़ियों पर दबाव ज्यादा होता है। हर कम स्कोर और असफलता आप पर दबाव बढ़ा देती है।


नॉटिंघम में भी काफी बेचैन थे रहाणे : लक्ष्मण

हमने नॉटिंघम की पहली पारी में भी देखा जब तक रहाणे क्रीज पर थे तब तक काफी बेचैन थे। और आखिर में रन आउट हो गए। इससे पहले वे रन आउट से बचे भी थे। लॉर्ड्स में भी मैंने उनका फुटवर्क देखा जो काफी असहज था। जब भी आप निर्णय लेने की क्षमता में नहीं होते और परिणाम को देखने का प्रयास करते हैं तो आप गेंद तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, खास तौर पर तब जब आपका विश्वास भी अधिक नहीं होता। रहाणे के साथ भी यह समस्या है। मुझे लगता है कि रहाणे और पुजारा दोनों इस बात को लेकर निराश होंगे कि वे लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं जिनकी वजह से वे पिछले छह से आठ महीनों में आउट हो रहे हैं।


37 रन की पारी के दौरान पंत ने बनाया यह रिकॉर्ड

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में 58 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाए। इस पारी के दौरान पंत ने विदेशी धरती पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए। पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ते हुए बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने महज 29 पारियों में इतने रन बनाए हैं। विदेशी धरती पर धोनी ने 1000 रन 32 पारियों में बनाए थे। इस लिस्ट में फारुख इंजीनियर तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने ये कमाल 33 परियों में किया था। पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में की थी।