इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टी20 रैंकिंग की घोषणा की। भारत के लोकेश राहुल को टी20 विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म दिखाने का फायदा हुआ है। वे तीन स्थान के फायदे के साथ 8वें से 5वें नंबर पर आ गए हैं। राहुल ने नामीबिया के खिलाफ अंतिम मैच में नाबाद अर्धशतक जमाया था। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ और वे चौथे नंबर से 8वें पायदान पर फिसल गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्करम को तीन स्थान का लाभ हुआ है और वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम नं.1 तथा इंग्लैंड के डेविड मलान नं.2 पोजिशन पर काबिज हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे चौथे स्थान पर फिसल गए। गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पहले नंबर पर बरकरार हैं। टॉप-6 गेंदबाज स्पिनर हैं। इसके साथ ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले नंबर पर आ गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए। शाकिब चोट के कारण विश्व कप के बीच से ही बाहर हो गए थे।
विराट भाई के सुझावों को रखूंगा याद : वेंकटेश
यूएई में खेले
गए आईपीएल-14 के दूसरे फेज में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश
अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20
सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। वेंकटेश ने कोलकाता नाइट
राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए 370 रन बनाने के साथ तीन विकेट लिए थे।
भारतीय टीम में चयन के बाद वेंकटेश ने कहा कि मैं विराट भाई के उन सुझावों
को हमेशा याद रखूंगा, जो उन्होंने आईपीएल के दौरान दिए थे। मैं रोहित भाई
के नेतृत्व में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। अब तक वर्कलोड
मैनेजमेंट अच्छा रहा है।
मैं ऑलराउंडर हूं इसलिए मुझे खेल के दोनों
पहलुओं पर बराबर ध्यान देना पड़ता है। अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो
आपको सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यही कारण है कि
मैंने दोनों विभागों पर काफी काम किया है। मैं कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ
आईपीएल नहीं था जिसने मुझे विश्वास दिया कि मैं देश का प्रतिनिधित्व
करूंगा। जब भी मैं अपने राज्य मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे
ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली खेलता था तो मुझे हमेशा पता था कि अगर मैं
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगा तो एक दिन मैं भारत के लिए
खेलूंगा।
आवेश ने अमय खुरासिया सहित इन क्रिकेटर्स को दिया श्रेय
भारतीय
टीम में चुने गए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने बुधवार को कहा कि
देश की नुमाइंदगी का उनका सपना आखिरकार पूरा हो गया है। आवेश अलग-अलग
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर तीन महीने बाद बुधवार सुबह ही इंदौर लौटे।
आवेश आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। 24 वर्षीय आवेश ने
'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह
अपने देश के लिए खेले और वह इसी सपने को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत करता
है।
मेरा यह सपना अब पूरा हो गया है। पिछली घरेलू प्रतियोगिताओं
और आईपीएल में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे मुझे भारतीय टीम में जगह
बनाने में मदद मिली। मुझे बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और पेशेवर
क्रिकेटर ही बनना चाहता था। आवेश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अमय
खुरासिया, चंद्रकांत पंडित, देवेंद्र बुंदेला और अब्बास अली जैसे पूर्व
क्रिकेटरों को दिया जिन्होंने उनकी काबिलियत को पहचाना और मार्गदर्शन के
जरिये इसे तराशा।