‘20 करोड़ से ज्यादा में बिकेंगे राहुल’, धोनी चेन्नई में ही खेलेंगे अंतिम मैच, बट ने टिम पेन के लिए कहा...

पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के 2022 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो सबसे महंगा खिलाड़ी बन सकता है। आकाश ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का नाम लिया है। उन्होंने राहुल के लिए ट्वीट करते हुए कहा, ''अगर राहुल ऑक्शन में जाते हैं और ड्राफ्ट सिस्टम में किसी खिलाड़ी की सैलरी की लिमिट नहीं तय होती है तो वे आसानी से आगामी मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। 20 करोड़ से ज्यादा।''

उल्लेखनीय है कि राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 36 गेंद में ही 6 चौके व 2 छक्कों की मदद से 53 रन ठोक डाले। आईपीएल-15 में 8 की जगह 10 टीमें खेलती दिखेंगी। दो नई टीमों के रूप में लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम शामिल है। बताया जा रहा है राहुल इनमें से किसी एक टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। राहुल कप्तान, बल्लेबाज व विकेटकीपर की तिहरी भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं। वे आईपीएल-14 में किंग्स पंजाब के कप्तान थे।


धोनी ने 2019 के बाद से चेन्नई में कोई मैच नहीं खेला

पूर्व भारतीय कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चौथा आईपीएल खिताब दिलाया था। उन्होंने पहले साफ किया था कि वे कम से कम एक और सत्र तक अपनी पसंदीदा पीली जर्सी पहनेंगे और फैन निश्चित रूप से उन्हें अपने पसंदीदा चेपक स्टेडियम में ‘विदाई मैच’ खेलते हुए देखेंगे। अब 40 वर्षीय धोनी ने दोहराया है कि उनका अंतिम टी20 मैच चेन्नई में ही होगा लेकिन साथ ही कहा कि वे नहीं जानते कि यह अगले साल होगा या फिर 5 साल बाद।

धोनी ने कहा कि मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। मैंने वनडे में अंतिम घरेलू वनडे रांची में मेरे गृहनगर में था। इसलिए उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में होगा। यह अगले साल होगा या फिर 5 साल के समय बाद, हम नहीं जानते। धोनी ने 2019 के बाद से चेन्नई में कोई मैच नहीं खेला है। आईपीएल-13 यूएई में खेला गया था जबकि आईपीएल-14 का पहला सत्र इस साल के शुरू में मुंबई और दूसरा सत्र यूएई में आयोजित किया गया था।


टिम पेन के बारे में गंदी बातें न कहें लोग : सलमान बट

टिम पेन ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज पेन ने 2017 में एक सहकर्मी को भद्दे संदेश भेजे थे। मैसेज सार्वजनिक होने के बाद पेन ने माफी मांगी तथा कप्तानी छोड़ दी। पेन को एशेज सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। बट के मुताबिक पेन ने जो गलती की, उसे स्वीकार कर लिया है और कप्तानी भी छोड़ दी है। ऐसे में इस मामले को बेवजह खींचने की जरूरत नहीं है। अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने लोगों से अनुरोध किया कि वे पेन के बारे में गंदी बातें न कहें। उन्होंने कहा कि कई लोग जीवन में इस पड़ाव से गुजरे होंगे।

मैं भी कुछ इस तरह के दौर से गुजरा हूं। लोगों को किसी के दुख के इर्द-गिर्द अपना तर्क नहीं बनाना चाहिए। मेरे हिसाब से इंसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने गलती की, उन्होंने माफी मांगी और पद छोड़ दिया। अब आगे बढ़ते हैं। मैं एक क्रिकेटर या उनके रवैये के रूप में उनका बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। वे एक उत्कृष्ट बल्लेबाज या कप्तान नहीं हैं लेकिन आखिरकार एक इंसान हैं। उल्लेखनीय है कि बट भी पूर्व में फैंस के निशाने पर आ चुके हैं। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के चलते लंबा प्रतिबंध झेलना पड़ा था। उनके साथ मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ भी दोषी पाए गए थे।