T20 World Cup 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच आज खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। यह पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप में खुद को बनाए रखने का आखिरी मौका होगा। अगर आज कनाडा के खिलाफ भी पाकिस्तान हार जाती है, तो उन्हें 2024 टी20 विश्व कप को ग्रुप स्टेज से ही अलविदा कहना पड़ जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक पाकिस्तान टीम काफी मुश्किल में दिखाई दी है। टीम ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती दोनों मैच अमेरिका और भारत के खिलाफ गंवा दिए हैं। अब उन्हें आज ग्रुप चरण का तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने यानी सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए कनाडा के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर पाक टीम हार जाती है, तो वह बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर बारिश ने इस मैच में खलल डाला, तो भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज पर ही प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा, कैसे आइए जानते हैं।
कनाडा और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर बीते रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें बारिश ने दखल डाला। हालांकि मैच पूरा हुआ था। पाकिस्तान-कनाडा का मैच न्यूयॉर्क की लोकल टाइमिंग के हिसाब से सुबह साढ़े 10 बजे (भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे) से खेला जाएगा। भारत-पाक का मैच भी इसी टाइमिंग पर खेला गया था, जिससे बारिश आने का खतरा और तेज़ होता दिख रहा है।
पाकिस्तान के पास फिलहाल कोई प्वाइंट्स नहीं हैं। ऐसे में अगर कनाडा-पाकिस्तान मैच में बारिश हो जाती है, तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया जाएगा। 1 प्वाइंट हासिल करने के बाद पाकिस्तान का ग्रुप-स्टेज से बाहर होना तय हो जाएगा क्योंकि फिर टीम अधिकतम 3 प्वाइंट्स ही हासिल कर सकेगी, जो अमेरिका से कम होंगे, जिसके पास मौजूदा वक़्त में 4 प्वाइंट्स हैं। साफ-साफ बात यह है कि अगर मैच में बारिश होती है, तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगा। टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाएगी।
पाकिस्तान ग्रुप-ए में मौजूद है, जहां प्वाइंट्स टेबल में टीम बगैर किसी जीत के चौथे पायदान पर काबिज़ है। बिना किसी प्वाइंट्स के पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.150 का है। ऐसे में उन्हें अपने आखिरी दोनों लीग मैच अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे, जिससे वह सुपर-8 में जगह बनाने के लिए नेट रनरेट से पीछे न रहें। हालांकि दोनों मैच जीतने के बाद भी बाबर सेना को दूसरी टीमों के नतीजो पर निर्भर होना पड़ेगा।
टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी। ग्रुप-ए में मौजूद पाकिस्तान पर पहले से ही सुपर-8 में पहुंचने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में आज उन्हें सुपर-8 की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कनाडा के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा। फिर इसके बाद पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का चौथा यानी आखिरी मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि पाकिस्तान के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत तभी होगी, जब वह आज कनाडा के खिलाफ जीतेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
गौरतलब है कि इस विश्व कप में अब तक तीन उलटफेर देखने को मिल चुके हैं, जिसमें से एक कनाडा
ने आयरलैंड को हराकर किया था। कनाडा ने टूर्नामेंट का दूसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला था। इस मुकाबले में कनाडा को आयरिश टीम को 12 रनों से हराया था।