लसिथ मलिंगा ने T20 को भी कहा अलविदा, राजा को बाबर से इमरान खान जैसी कप्तानी की उम्मीद

श्रीलंका के दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मलिंगा ने अब टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। मलिंगा ने टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले लिया था। जुलाई 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से करियर का आगाज करने वाले मलिंगा ने आखिरी मैच (टी20) 6 मार्च 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संदेश जारी कर अपने सभी चाहने वालों तक संन्यास की बात पहुंचाई। मलिंगा को उनकी सटीक यॉर्कर और स्लोअर बॉल के लिए जाना जाता है। मलिंगा की कप्तानी में ही श्रीलंका ने 2014 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। उसने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया था। मलिंगा ने 30 टेस्ट में 101, 226 वनडे में 338 और 84 टी20 में 107 विकेट चटकाए। मलिंगा आईपीएल में 122 मैच में 179 विकेट लेकर नं.1 गेंदबाज हैं। वे मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे।


बाबर का आकलन करना मेरे लिए जल्दबाजी : रमीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा को लगता है कि बाबर आजम का आकलन करना उनके लिए जल्दबाजी होगी। उन्हें पाकिस्तान के कप्तान से वैसी ही उम्मीद है जैसी उन्होंने इमरान खान से देखी थी। आपको बता दें कि 1992 के विश्व कप विजेता खिलाड़ी रमीज को सोमवार को सर्वसम्मति से और तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी के 36वें अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। रमीज ने कहा कि मेरे लिए बाबर को बेहतर तरीके से जानना महत्वपूर्ण है।

आप कप्तान के रूप में कई मांगें करते हैं, कुछ अच्छी लेकिन अन्य जिन्हें आपको बनाने की आवश्यकता होती है। मैंने उनके साथ कुछ सत्र किए और उनसे कहा कि यदि आपके पास अकादमी के बाहर 400 ऑटोग्राफ लेने वाले नहीं हैं तो क्रिकेट खेलने का पूरा उद्देश्य विफल हो गया है। मैं उस तरह का नेतृत्व चाहता हूं जैसा मैंने अपने युग में किया था। बाबर के लिए मेरी उम्मीदें वही हैं जो मुझे इमरान खान के साथ थी।


अख्तर ने कहा, रमीज को थोड़ा शांत रहने की जरूरत

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी राय रखी है। अख्तर ने कहा कि मुझे लगता है कि अपने भाषण और कुछ विषयों पर बात करते हुए रमीज थोड़े कन्फ्यूज नजर आए। वे चाहते हैं कि 26 वर्षीय बाबर, इमरान से सीखें और साथ ही वे बाबर पर नजर भी रखना चाहते हैं, यह उन्हें निडर कप्तान नहीं बनाएगा। ऐसा वक्त आएगा जब टीम के साथ कुछ गलत होगा तो रमीज कप्तान के साथ सख्ती से पेश आएंगे।

कप्तान का निडर होना टीम से बेहतर नतीजे निकलवा सकता है और राजा को कप्तान को उसका स्पेस देना चाहिए। मेरी रमीज से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि प्लीज उसे कप्तानी से न हटाएं। रमीज को इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। मीडिया के साथ जैसे को तैसा वाला रवैया, उनकी भूमिका के लिहाज से सही फैसला नहीं होगा।