हारे हुए मैच में कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 7वीं बार एक कैलेंडर वर्ष में बनाए 2 हजार रन, बने पहले बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका ने भले भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड सातवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में ये रिकॉर्ड पहली बार बना है। इससे पहले विराट के नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक (छह बार) दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था।

विराट कोहली के नाम सेंचुरियन टेस्ट से पहले 2023 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 1934 रन थे। 66 रन बनाते ही उन्होंने कैलेंडर ईयर में दो हजार रन पूरे कर लिए। विराट कोहली पहली पारी में 38 रन बनाकर आउट हो गये थे। वहीं, दूसरी पारी में कोहली ने 28 रन बनाते ही यह अनोखा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

विराट कोहली इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सभी क्रिकेट प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। वह सचिन तेंदुलकर के 1724 रन (छह शतकों सहित) से आगे निकल गए हैं।

29 मैचों में बनाए 1750 रन

दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में कोहली के नाम अब 29 मैचों में 1750 रन हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। भारत के पूर्व कप्तान एकदिवसीय मैचों में 74.83 की औसत से 898 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं।