जानें-T20 रैंकिंग के टॉप-10 में कोहली-राहुल की पोजिशन, भारतीय कप्तान के लिए ये है 2 दिग्गजों की राय

आगामी तीन महीने टी20 क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। पहले 19 सितंबर से आईपीएल-14 के दूसरे फेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ओमान और यूएई में विश्व कप होगा। ऐसे में फैंस क्रिकेट के इस सबसे नए और छोटे फॉर्मेट से जुड़ी किसी भी तरह की खबर जानने के लिए बेकरार हैं। इस बीच, टी20 की आईसीसी रैंकिंग जारी हुई है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल चौथे और छठे स्थान पर बरकरार हैं।

हालांकि दोनों ने लम्बे समय से टी20 का कोई मैच नहीं खेला है। जब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर थी, तो वे इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त थे। इंग्लैंड के डेविड मलान शीर्ष पर चल रहे हैं। गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं हैं। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार 12वें स्थान पर हैं। वॉशिंगटन सुंदर 18वें और युजवेंद्र चहल 25वें स्थान पर हैं। तबरेज शम्सी शीर्ष पर कायम हैं जबकि उनके बाद वानिंदु हसारंगा और राशिद खान का नंबर आता है।


मार्क टेलर ने किया कोहली-शास्त्री का समर्थन

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री की जमकर आलोचना हुई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व बाएं हाथ के ओपनर मार्क टेलर ने उन दोनों का पक्ष लेते हुए उन्हें हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान समर्थक और प्रमोटर बताया।

56 वर्षीय टेलर ने कहा कि कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा में उत्कृष्ट रहे हैं। वे खेल को प्राथमिकता देते हुए वास्तव में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टेस्ट रद्द करने का निर्णय आईपीएल को प्राथमिकता देने के लिए नहीं किया गया था। मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत करेगा, जो खेलना नहीं चाहते जब उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में वास्तविक चिंता हो। हम समझते हैं कि स्वास्थ्य पहले आता है।


कपिल ने कहा, कोहली सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि कोहली अब अनुभवी और परिपक्व हो गए हैं। अगर वे फॉर्म में लौटते हैं, तो वे न केवल शतक या दोहरा शतक बनाएंगे वे आपको 300 रन देंगे। 28 से 32 साल की उम्र में कोई भी खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिखाता है। कोहली की बात करें तो उनकी फिटनेस की कोई कमी नहीं है। उन्हें बस अपनी पहचान बनाने और बड़ा स्कोर करने की जरूरत है। बीते कुछ दिनों से वे लगातार रन बना रहे हैं।

तब उनकी कप्तानी पर किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन अब अचानक बल्लेबाजी पर बात होने लगी है। बल्लेबाजी का ग्राफ ऊपर नीचे होता रहता है। कोहली ने शतक बनाए, दोहरे शतक बनाए क्या तब उन पर दबाव नहीं था। हम यह नहीं मान सकते कि वे कप्तानी के कारण दबाव में आए हैं। हमें उनकी क्षमता देखनी चाहिए। वे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। जैसे ही वे रन बनाएंगे लोग इन बातों को भूल जाएंगे।