18 जुलाई से भारत-श्रीलंका सीरीज का रोमांच, वनडे-T20 दोनों मुकाबलों की टाइमिंग में किया फेरबदल, देखें

कई बाधाओं के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके बाद 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। पहला टी20 मैच 25 जुलाई को होगा। दोनों सीरीज के सभी 6 मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होंगे। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दोनों फॉर्मेट की सीरीज के मुकाबलों के समय में बदलाव किया है।

अब तीनों वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। पहले ये मैच दोपहर 2:30 बजे से होने थे, लेकिन अब इन्हें आधा घंटा आगे बढ़ा दिया गया है। टी20 के तीनों मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे। पहले इनका समय शाम 7 बजे का था। अब ये एक घंटा देरी से शुरू होंगे। उल्लेखनीय है भारत में हर साल होने वाले आईपीएल मुकाबलों का भी यही समय रहता है।


शिखर धवन के पास है टीम इंडिया की कप्तानी

नियमित कप्तान विराट कोहली सहित अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों के इंग्लैंड में होने से बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की बागडोर सौंपी गई है। राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन श्रीलंकाई खेमे के दो सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से इसे आगे बढ़ा दिया गया। बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए। श्रीलंका टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है। अच्छी बात यह है कि आइसोलेशन में रह रहे सभी खिलाड़ियों के दोनों टेस्ट नेगेटिव आए हैं। उन्हें अभ्यास की भी अनुमति मिल गई है।


भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम

वनडे सीरीज

पहला वनडे : 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे से

दूसरा वनडे : 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे से

तीसरा वनडे : 23 जुलाई को दोपहर 3 बजे से

टी20 सीरीज

पहला टी20 : 25 जुलाई को रात 8 बजे से

दूसरा टी20 : 27 जुलाई को रात 8 बजे से

तीसरा टी20 : 29 जुलाई को रात 8 बजे से