KKR के अय्यर ने मारा IPL 24 का सबसे लम्बा छक्का, तोड़ा होम ग्राउंड पर जीत का सिलसिला

RCB और KKR के मध्य शुक्रवार को IPL का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में KKR ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर की इस पारी से ज्यादा उनका वो छक्का चर्चा का विषय बना हुआ है, जो इस IPL 24 का सबसे लंबा छक्का है।

वेंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा सिक्स मारते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाया। आईपीएल 2024 में इससे पहले सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा सिक्स लगाया था। वहीं, अब इस मामले में वेंकटेश अय्यर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ये सिक्स उन्होंने 9वां ओवर फेंक रहे मयंक डागर की चौथी गेंद पर जड़ा।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जो कि आरसीबी होम ग्राउंड है। इस जीत के साथ ही केकेआर ने आईपीएल 2024 के होम ग्राउंड पर जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले खेले गए 10 मैच होम ग्राउंड वाली टीमों ने ही जीते थे।

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 तो सुनील नरेन ने 47 रन की विस्फोटक पारी खेली।