
भारत के टेस्ट बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए डबल सेंचुरी जड़ दी है। यह पारी भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मैच में आई है। करुण नायर ने 272 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। इस लाजवाब पारी ने उन्हें एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट में सुर्खियों में ला दिया है, और आने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले वे टीम इंडिया के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित हो सकते हैं।
इंग्लैंड में भारत ए का शानदार प्रदर्शनयह मुकाबला 30 मई से शुरू हुआ है और मैच के दूसरे दिन तक भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 475 रन बना लिए थे। इंग्लैंड लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति पर पानी फेर दिया।
हालांकि भारत के दो शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन करुण नायर और सरफराज खान की जोड़ी ने पारी को संभाला। सरफराज ने 92 रन बनाए जबकि ध्रुव जुरेल ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
करुण नायर के साथ शार्दुल ठाकुर इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं और स्कोर को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।
टेस्ट टीम में वापसी की दस्तककरुण नायर को उनके इस प्रदर्शन का इनाम मिल चुका है। करीब 8 साल बाद वे भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए इससे पहले भी एक शानदार तिहरा शतक लगाया था, जिससे उनकी काबिलियत किसी से छुपी नहीं है।
भारतीय सीनियर टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, और नायर को इस दौरे के लिए स्क्वाड में जगह दी गई है। यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के विश्वास को सही साबित करता है।
करुण नायर का यह दोहरा शतक इस बात का संकेत है कि वे सिर्फ वापसी करने नहीं आए, बल्कि टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का इरादा रखते हैं। अगर वे इसी तरह खेलते रहे, तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वे भारत के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।