आगामी 1 जून से वेस्ट इंडीज और अमेरिका के सह-सहयोग में आयोजित होने जा रहे T20WC 2024 की वेस्टइंडीज टीम को अपने अभियान से पहले एक बड़ा झटका लगा है। वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट के कारण अपनी सरजमीं पर होने वाले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को होल्डर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
जेसन होल्डर को काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। उनको कहां चोट लगी और कब तक वे इससे उबरेंगे, इसके बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, जेसन होल्डर हमारे सेटअप में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी अनुपस्थिति निस्संदेह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने पांच रिजर्व खिलाड़ियों का एक पूल भी बनाया है, जो T20WC 2024 के दौरान टीम के इर्द-गिर्द रहेगा और जरूरत पड़ने पर या बाद में किसी को चोट लगने की स्थिति में उनको फाइनल 15 में शामिल कर लिया जाएगा। टी20 विश्व कप के सह मेजबान और दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 जून से करने वाली है। पहला मैच वेस्टइंडीज का पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ है।
टीम वेस्टइंडीजरोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद
मैककॉय, अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड
रिजर्व प्लेयर्स: काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्डे, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श और आंद्रे फ्लेचर।