मार्च के अंत में शुरू होगा IPL, उसके पहले खेला जाएगा WPL, चुनावों को देखते हुए बनेगा शेड्यूल

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने की उम्मीद है। वहीं महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन फरवरी और मार्च में होगा। ये टूर्नामेंट दो बड़े शहरों में आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए खिलाडि़यों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम के साथ फटाफट क्रिकेट में खेलने को तैयार हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, WPL का दूसरा सीजन फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा और ये टूर्नामेंट मार्च तक दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में लोकसभा चुनावों की कोई समस्या नहीं है। इसलिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। लेकिन, आईपीएल 2024 देश भर के दर्जनभर शहरों में खेला जाएगा। इसलिए इसका शेड्यूल लोकसभा चुनावों की तारीख आने के बाद ही तैयार किया जाएगा। जिस शहर में चुनाव होंगे, वहां चुनाव के पहले या बाद में मैच कराए जाएंगे। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा।

आम चुनाव को देखते हुए तैयार होगा शेड्यूल

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईपीएल का इस बार का शेड्यूल लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल मार्च से मई के बीच आम चुनाव होने हैं। ऐसे में आईपीएल के मुकाबले और चुनावों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में संतुलन बना रहे और लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की समस्या न आए, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की वजह से 2009 का आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला गया था। वहीं, लोकसभा चुनावों की वजह से ही 2014 के आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में कराए गए थे। हालांकि 2019 के आम चुनावों के दौरान आईपीएल भारत में आयोजित हुआ था। इसलिए आईपीएल 2024 भी भारत में कराने के लिए बीसीसीआई पूरी मेहनत कर रहा है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद शुरू होगा IPL

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 11 मार्च को खत्म होगी। यानी इसके बाद खिलाड़ियों को करीब डेढ़ हफ्ते का ब्रेक मिलेगा और फिर आईपीएल का रोमांच शुरू होगा।