आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया दुबई में शुरू होने वाली है। इस नीलामी में अब 116 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 330 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। पहले इस नीलामी प्रक्रिया में 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन नीलामी से कुछ देर पूर्व ही इसमें से 3 खिलाड़ियों ने स्वयं को इस नीलामी प्रक्रिया से अलग कर लिया। उन्होंने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से अपने नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया है। आइए डालते हैं एक नजर इन खिलाड़ियों पर—
शोरिफुल इस्लाम
बांग्लादेश के युवा पेसर शोरिफुल इस्लाम ने आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापिस ले लिया है। शोरिफुल बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 9 टेस्ट में 20 विकेट, 31 वनडे में 47 विकेट और 31 टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए हैं।
रेहान अहमद
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद का है। उन्होंने भी आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था। वह नीलामी में हिस्सा भी लेने वाले थे, लेकिन उन्होंने ऑक्शन से ठीक पहले अचानक अपना नाम वापस ले लिया है। रेहान इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने 1 टेस्ट में 7 विकेट, 6 वनडे में 10 विकेट और 5 टी20 में 7 विकेट लिए हैं। तस्कीन अहमद
आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले नाम वापस लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बांग्लादेश के अनुभवी पेसर तस्कीन अहमद हैं। तस्कीन ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट में 30 विकेट, 70 वनडे में 95 विकेट और 54 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट चटकाए हैं।