IPL नीलामी: भविष्यवाणियों के बीच शमी ने संजय मांजरेकर पर साधा निशाना, 'थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए बचा लो'

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल नीलामी की भविष्यवाणियों के बीच पूर्व क्रिकेटर से पंडित बने संजय मांजरेकर पर निशाना साधा है। शमी ने मांजरेकर पर निशाना साधा, क्योंकि मांजरेकर ने कहा था कि तेज गेंदबाज की चोट की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी कीमत में कमी की जा सकती है। शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। वह आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बाद से एड़ी की चोट से जूझने के बाद लगभग एक साल तक एक्शन से बाहर रहे थे।

शमी ने आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में शमी की अपेक्षित सैलरी के बारे में मांजरेकर द्वारा कही गई बातों के संदर्भ में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, बाबा की जय हो। थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा कर रखिएगा संजय जी? किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले।

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान मांजरेकर ने बताया कि अगर कोई टीम उन पर भारी निवेश करती है और अगर भगवान न करे कि उन्हें फिर से कुछ हो जाए, तो सीजन के बीच में टीम को नुकसान उठाना पड़ता है। नीलामी से पहले मांजरेकर ने कहा, टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए - और हाल ही में हुई चोट को ठीक होने में काफी समय लगा - सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है।

उन्होंने कहा, अगर कोई फ्रैंचाइज़ भारी निवेश करती है और फिर सीजन के बीच में उन्हें खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है।

शमी को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। शमी ने 2023 में 28 विकेट लेकर 28 विकेट लेकर फ्रैंचाइज़ की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।

शमी की सर्जरी हुई थी और इसलिए उनके पुनर्वास और रिकवरी में देरी होती रही। हाल ही में उनके पुनर्वास के दौरान एक और झटका लगा, जिसका मतलब था कि शमी कम से कम पहले कुछ मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले विमान में नहीं थे। अगर शमी फिट रहे, तो वह एक बेहतरीन व्हाइट-बॉल गेंदबाज हैं और नीलामी में उनसे अच्छी रकम मिलने की उम्मीद है। जहां तक टाइटन्स की बात है, 2022 चैंपियन ने राशिद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) सहित पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। दो दिवसीय मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली है।