IPL 2025: इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस, कुल 16 दिग्गज हुए बाहर

आईपीएल 2025 में जैसे-जैसे प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो रही है, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी अब सीमित खिलाड़ियों के बीच सिमट गई है। इस बार कई दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज सिर्फ इसलिए रेस से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनकी टीमें प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकीं।

ऑरेंज कैप की रेस से बाहर हुए बड़े नाम


हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल, जोस बटलर, एडेन मारक्रम, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे 9 खिलाड़ी ऑरेंज कैप की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश का सीजन खत्म हो चुका है, या वे प्लेऑफ में अपनी टीम की ओर से नहीं खेलेंगे।

ऑरेंज कैप रेस में कौन आगे?


• साई सुदर्शन – 679 रन

• शुभमन गिल – 649 रन

• सूर्यकुमार यादव – 583 रन

• विराट कोहली – 548 रन

• श्रेयस अय्यर – 488 रन

अब इन्हीं खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर असली मुकाबला है।

पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर


अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नूर अहमद (24 विकेट) पर्पल कैप होल्डर थे, लेकिन उनकी टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा (23 विकेट) के पास मौका है कि वे अगले मैचों में बढ़त लेकर पर्पल कैप हासिल कर लें।

पर्पल कैप रेस से बाहर हुए खिलाड़ी

• वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव — ये सभी खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हैं।

पर्पल कैप की टॉप रेस में अब ये खिलाड़ी

• प्रसिद्ध कृष्णा – 23 विकेट

• ट्रेंट बोल्ट – 19 विकेट

• जोश हेजलवुड – 18 विकेट

• आर साई किशोर – 17 विकेट

• जसप्रीत बुमराह – 16 विकेट

IPL 2025 में अब इन अंतिम मुकाबलों के दौरान ही तय होगा कि कौन बनेगा बल्लेबाजी और गेंदबाजी का सिरमौर। जहां साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच ऑरेंज कैप को लेकर टक्कर है, वहीं पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा और बुमराह जैसे तेज गेंदबाज बाज़ी मारने को तैयार हैं।