
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि 'लीजेंड्स कभी रिटायर नहीं होते'। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में धोनी ने अंत के ओवरों में तूफानी बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर 5 विकेट से जीत दिला दी।
धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। उनके इस कैमियो की बदौलत चेन्नई ने 167 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। शिवम दुबे के साथ धोनी ने 27 गेंदों में 57 रन की अहम साझेदारी की।
लीजेंड्स कभी बूढ़े नहीं होते – सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शनधोनी की इस विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का जमावड़ा लग गया। किसी ने उन्हें 'टाइमलेस लेजेंड' कहा, तो किसी ने 'सबसे बड़ा सिक्सर किंग'।
एक फैन ने लिखा, एमएस धोनी इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि लीजेंड्स बूढ़े नहीं होते, वो समय के साथ और निखरते हैं। उन्हें खेलते देखना आज भी गर्व की बात है।
वहीं, एक अन्य फैन ने भावुक होते हुए कहा, 43 साल की उम्र में, जो खिलाड़ी अब सिर्फ साल में एक टूर्नामेंट खेलता है, और पांच साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है — वो आज भी मैच जिता देता है। घुटने की तकलीफ के बावजूद टीम को गाइड करना और दुबे के साथ मैच खत्म करना — यह वाकई नॉस्टेल्जिक है।
एक और प्रशंसक ने लिखा, अगर सीएसके के मौजूदा बल्लेबाज़ों की बात करें, तो धोनी आज भी टीम के सबसे बड़े सिक्स हिटर हैं। वो जब भी आते हैं, मैदान में अलग ही ऊर्जा भर जाती है।
CSK की उम्मीदें अभी भी ज़िंदाइस जीत के साथ चेन्नई ने अपनी पांच मैचों की हार की लकीर तोड़ दी, लेकिन पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल सबसे नीचे बनी हुई है। उनका अगला मुकाबला 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ है, जहां टीम जीत के साथ वापसी की पूरी कोशिश करेगी।