आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है। अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। जहां एक ओर तीन टीमों ने अपने मैच जीत लिए हैं, वहीं तीन को ही अपने-अपने मैच गंवाने पड़े हैं। एसआरएच, आरसीबी और सीएसके ने अपने मैच जीत लिए हैं। इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि CSK और RCB अपना पहला मैच जीतने के बाद भी पाइंट टेबल में पहली पायदान पर कब्जा नहीं जमा पाई हैं। यह दोनों टीमें दूसरे और तीसरे नम्बर पर हैं। वैसे अभी तो IPL की शुरूआत है और आने वाले दिनों में अंक तालिका में कई सारे बदलाव दिखाई देंगे। सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन
इस वक्त अगर आईपीएल की अंक तालिका की बात की जाए तो पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नंबर एक पर है। उसने अभी तक एक ही मैच खेला और जीता है, लेकिन टीम की जीत इतनी बड़ी थी कि उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा हो गया है। एसआरएच का नेट रन रेट अभी प्लस 2.200 का चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी है। आरसीबी ने भी एक मैच खेलकर उसे जीता है और उसके भी पास दो ही अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट प्लस 2.137 का चल रहा है।
सीएसके की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर
सीएसके के की टीम एक मैच जीतकर भी तीसरे नंबर पर है। टीम के पास दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट काफी कम है। इस टीम का नेट रन रेट प्लस 0.493 का है। यही वो तीन टीमें हैं, जो अपने अपने मैच जीतकर दो दो अंक अर्जित कर चुकी हैं। पंजाब किंग्स, एलएसजी, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अभी अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। उसके बाद ही पता चलेगा कि उनकी टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है। मुंबई इंडियंस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो इन टीमों ने अपने अपने मैच गवां दिए हैं, इसलिए टीमें नीचे चल रही हैं। हालांकि एक मैच जीतते ही ये भी टीमें छलांग मारकर आगे निकलने की कोशिश जरूर करेंगी।