जेक फ्रेजर-मैकगर्क की खराब फॉर्म के बावजूद समर्थन में अक्षर पटेल, ऐसे खिलाड़ी मैच जिता सकते हैं

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस सीज़न में अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। बीते साल अपने डेब्यू सीज़न में आक्रामक बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित करने वाले फ्रेजर इस बार संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने छह पारियों में महज 55 रन बनाए हैं, उनका औसत महज़ 9.17 का रहा है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में भी, दो चौके लगाने के बाद वह जॉफ्रा आर्चर की गेंद पर महज़ नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद टीम के कप्तान अक्षर पटेल का कहना है कि फ्रेजर को अभी और मौके दिए जाएंगे।

ऐसे खिलाड़ी किसी भी दिन मैच जिता सकते हैं

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल ने कहा, “मैं चीजों को थोड़ा अलग तरीके से देखता हूं। जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हो, तो हमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। हां, यह सही है कि यह एक पहलू है जिसे हमें सुधारना है, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि पिछले साल उन्होंने इसी मैदान पर अच्छे रन बनाए थे। ऐसे खिलाड़ी जब चल जाते हैं, तो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।”

पटेल ने यह भी बताया कि टीम मैकगर्क के साथ लगातार संवाद में है और उन्हें सुधार के लिए मौके दिए जा रहे हैं।

“हम उससे लगातार बात कर रहे हैं। यह फैसले सोच-विचार कर ही लिए जाते हैं, लेकिन चूंकि हम मैच जीत रहे हैं, इसलिए हमें यह लग्ज़री है कि हम उसे और मौके दे सकें। अगर मैं कप्तान हूं और किसी को मौका दे रहा हूं, तो मैं उसे एक पूरा रन देना चाहूंगा। यह देखना ज़रूरी होता है कि उस खिलाड़ी का संभावित प्रभाव क्या हो सकता है।”

दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर, लेकिन एक सवाल अब भी बाकी

दिल्ली कैपिटल्स अब तक छह में से पांच मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। हालांकि टीम को अभी भी एक “बॉक्स टिक” करना बाकी है — और वह है जेक फ्रेजर की फॉर्म। छह पारियों में पांच बार सिंगल-डिजिट स्कोर बनाना टीम के लिए चिंता का विषय ज़रूर है, लेकिन पटेल को भरोसा है कि वे जल्द लय में लौटेंगे।

टीम शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जहां फाफ डु प्लेसिस की वापसी की भी संभावना है। अक्षर पटेल ने पुष्टि की है कि फाफ तीन मैचों से बाहर थे और अब वापसी की स्थिति में हैं।