IPL 2025: राजस्थान पर रोमांचक जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस और कुलदीप यादव की चोटों को लेकर बोले अक्षर पटेल

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार, 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। हालांकि, टीम के लिए खिलाड़ियों की चोटें चिंता का विषय बनी हुई हैं। फाफ डु प्लेसिस पिछले चार में से तीन मुकाबलों से बाहर रहे हैं, वहीं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए।

मैच के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें ज्यादा चिंता नहीं है और उम्मीद है कि दोनों अगले मुकाबले में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। फाफ की स्थिति को लेकर उन्होंने बताया, मुझे पहले ही बताया गया था कि उन्हें रिकवरी के लिए तीन मैच नहीं खेलना होगा। दो मुकाबले तो हो चुके हैं, अब उम्मीद है कि वो गुजरात के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। हालांकि अंतिम फैसला फिजियो की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

फाफ डु प्लेसिस की वापसी से दिल्ली की बल्लेबाज़ी को मजबूती मिल सकती है, खासतौर पर तब जब जेक फ्रेज़र-मैकगर्क अभी तक खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

कुलदीप यादव को लेकर अक्षर ने कहा, फिलहाल उनके बारे में कोई अपडेट नहीं है। अगर कुछ गंभीर होता, तो हमें अब तक जानकारी मिल चुकी होती। कुलदीप इस सीज़न शानदार फॉर्म में हैं और छह मुकाबलों में 11 विकेट झटक चुके हैं। राजस्थान के खिलाफ यह केवल दूसरी बार था जब उन्होंने छह या उससे ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए।