IPL 2024 : इन टीमों का प्लेऑफ में पहुँचना लगभग तय, यह हो सकती हैं बाहर, RCB पहली पायदान पर

IPL 2024 का आधा सफर पूरा हो चुका है। प्रत्येक टीम करीब-करीब 6-7 मैच खेल चुकी हैं। सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं। इस बार IPL 2024 के विजेता के रूप में राजस्थान रॉयल्स का नाम दर्शकों की नजरों में सबसे आगे चल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि राजस्थान रॉयल्स सबसे ज्यादा मैच जीतकर अंक तालिका में पहली पायदान पर है। वहीं IPL के प्रेमियों को इस बात का अफसोस है कि विराट कोहली की टीम RCB आज तक एक बार भी कप को अपने पक्ष में करने में सफल नहीं हो पायी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू RCB अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। आइए डालते हैं एक नजर उन 4 महत्वपूर्ण टीमों पर जो प्लेऑफ में पहुँचने की प्रबल दावेदार हैं।

राजस्थान रॉयल्स

इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक राजस्थान रॉयल्स दो मैच और जीतने के बाद अपना प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लेगी। टीम ने 7 में से 6 मैच जीत लिए हैं और 7 मैच बचे हुए हैं। टीम के हर एक खिलाड़ी ने इसमें अपना योगदान दिया है और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान का बल्ला चल रहा है और वह जिसे भी जिम्मेदारी दे रहे हैं, वह बखूबी निभा रहा है। राजस्थान का प्लेऑफ में स्थान पक्का माना जा रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पहले सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार मानी जा रही है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले हैं और 3 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। टीम के पास इस सीजन कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी फॉर्म बरकरार रही तो लखनऊ को प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन फिर से धमाकेदार फॉर्म में है और 6 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। चेन्नई ने अब तक RCB, MI, KKR और GT को हराया है। चेन्नई के अभी इस सीजन 8 मैच बचे हैं और ये टीम सिर्फ 4 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है। टीम शानदार फॉर्म में है और कई बड़े मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है। कोलकाता को जिन दो मुकाबलों में हार मिली है, वह दोनों टीमें इस बार प्लेऑफ की बड़ी दावेदार हैं। हालांकि केकेआर को बचे हुए 8 में से 4 मैच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने हैं, जो की ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू

बेंगलुरु की टीम 7 में स 6 मैच हार चुकी है और अंत तालिका में आखिरी पायदान पर है। टीम को सिर्फ एक जीत मिली है। बचे हुए 7 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ्स में पहुंचने या उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे। बेंगलुरु की हालिया स्थिति को देखते हुए यह नामुमकिन सा लग रहा है। टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही, गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है। टीम में ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा, जिससे उम्मीद की जा सके की वह एक ओवर अच्छा निकाल ले। ऐसे में बेंगलुरु का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होना तय है।

गुजरात टाइटंस, मुम्बई और दिल्ली पर भी खतरा


RCB के बाद GT, DC और MI तीन और ऐसी टीमें हैं जिनका प्लेऑफ में पहुँचना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है। दिल्ली ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 गंवाए हैं। मुंबई ने 6 में से 2 मैच ही जीते हैं तो टाइटंस ने 7 में से 3 मैच जीते हैं। इन सभी टीमों के पास कम से कम 7-8 मैच हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन्हें कम से कम 5-6 मैच जीतने होंगे। हालांकि ये टीमें अपनी प्रदर्शन में सुधार करती हैं और जीत की लय बरकरार रखती हैं तो इनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा हो जाएंगी।