जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में लगातार चौथी जीत दर्ज की। राजस्थान को मुकाबला जिताने में उसके ओपनर जोस बटलर के शतक ने अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग पर उतरे बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
IPL 2024 के पिछले तीनों मैचों में बटलर कुछ खास नहीं कर सके थे। तीनों मैचों में उनका स्कोर क्रमश: 11, 11 और 13 रनों का था। लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ उनका बल्ला चला और वह टीम को जीत दिलाने में सबसे ज़्यादा कारगर साबित हुए। बटलर ने तब शतक लगाया, जब उनके साथ ओपनिंग पर आए यशस्वी जायसवाल पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का खूब साथ निभाया। संजू ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 148 (86 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे राजस्थान की जीत की राह बहुत ज़्यादा आसान हो गई और टीम ने पहाड़ जैसा दिख रहा टारगेट आसानी से चेज कर लिया।
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली थी। हालांकि विराट कोहली का यह शतक धीमे शतकों में शामिल हुआ। लेकिन जोस बटलर ने विजयी शतक लगाकर कोहली की इस पारी पर पानी फेर दिया।
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 20 ओवर में 183/3 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 44 रन बनाए थे। दोनों ने पहले विकेट
के लिए 125 (84 गेंद) रनों की साझेदारी भी की थी। RCB पहले पॉवर प्ले का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकी। उसे पहले 6 ओवर में कम से कम 70-80 रन बनाने चाहिए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 19.1 ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली।