हैदराबाद। आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को आईपीएल 2024 में अपना खाता खोलना बाकी है। हैदराबाद का यह पहला मैच होगा जो वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। IPL के इस सीजन का अभी तक यह ट्रेंड रहा है कि मेजबान ने अपने मैच जीते हैं। इसी के चलते हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियन्स के बीच होने वाले मैच के लिए कहा जा रहा है कि यह मैच हैदराबाद जीतेगी। जारी सीजन के अपने पहले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद की टीम ने 9 जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। मुंबई के खिलाफ SRH का हाईएस्ट टोटल 200, वहीं मुंबई का हैदराबाद के खिलाफ 235 है। पिछले पांच मैच की बात करें तो मुंबई ने चार जीते हैं। सनराइजर्स ने आईपीएल 2022 में मुंबई को हराया था।
गुजरात के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 4 रन से हार मिली थी। पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स की टीम सातवें स्थान पर, वहीं मुंबई की टीम आठवें स्थान पर है। इस मुकाबले में एक बार फिर हार्दिक पांड्या पर सबकी नजरें रहने वाली है क्योंकि उन्हें मुंबई इंडियंस के फैंस बतौर कप्तान पसंद नहीं कर रहे हैं और पिछले मैच में उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी। ऐसे में एक बार फिर मैच में उनकी कप्तानी पर फोकस रहेगा।
अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा बुधवार को मुंबई इंडियंस के लिए 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित ने एमआई के लिए 199 आईपीएल मैचों में 5084 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उतरते ही वह ये उपलब्धि हासिल करेंगे।
IPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। 2013 के बाद से मुंबई अपना पहला मैच नहीं जीत सकी है और इस सीजन भी ऐसा ही हुआ। गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 6 रन से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबला 4 रन से गंवाया था।
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद में काफी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद में भी ऐसा होने की पूरी-पूरी संभावना है। ऐसे में कप्तान के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वे खुद अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को अच्छे से लीड करते हुए जीत दिलाएं।