आईपीएल-14 के 39वें मैच में रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को 54 रन से हरा दिया। मुंबई को 166 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 111 रन पर ही ढेर हो गई। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 43 और क्विंटन डी कॉक ने 24 रन बनाए। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने हैट्रिक सहित चार, युजवेंद्र चहल ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए। इससे पहले बेंगलोर ने 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली व मैक्सवेल ने अर्धशतक जमाए। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही बेंगलोर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
कप्तान कोहली ने कहा कि मैं इस जीत के साथ बहुत खुश हूं। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी पर हमने अंत अच्छा किया। हमने दूसरे ओवर में पडिक्कल का विकेट गंवा दिया। शुरूआत में मुझ पर दबाव था पर श्रीकर भरत ने मुझसे दबाव हटाया। आपको गेंदबाजों को समय देना होगा, वह भी बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज के खिलाफ। मुझे आज कोई शिकायत नहीं है। मैं बल्लेबाजी को 10 में से 8 अंक दूंगा और क्योंकि हमें 20 और 25 रन और बनाने चाहिए थे। हर्षल ने शानदार गेंदबाजी की।
बल्लेबाजों को आगे बढ़ने की जरूरत : रोहित
मुंबई इंडियंस के
कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि बेंगलोर के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने अच्छा
प्रदर्शन नहीं किया। रोहित ने कहा कि पहले हमने सोचा कि यह हमारी ओर से
शानदार गेंदबाजी प्रयास था। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 180 से अधिक का
स्कोर बना रहे हैं। बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। यह कुछ ऐसा है जो
लगातार हो रहा है (बल्ले से अपना रास्ता खोना)। बल्लेबाजों के साथ अच्छी
बातचीत हुई है जिन्हें आगे बढ़ने की जरूरत है। एक-दो विकेट गिरने के बाद
बेंगलोर ने हम पर दबाव बनाए रखा।
ईशान किशन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी
हैं। पिछले साल उनका आईपीएल शानदार रहा था। हम उनके न्यूट्रल खेल का
समर्थन करना चाहते हैं, इसलिए वे सूर्या से ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी कर
रहे हैं। हम खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते। ये युवा खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बना रहे हैं। गत चैंपियन मुंबई की 10
मैच में छठी हार है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने चारों मुकाबले
जीतने के साथ अन्य टीमों के समीकरणों पर भी निर्भर रहना होगा।
रवींद्र जडेजा ने 19वें ओवर में पलट दिया पासा
आईपीएल-14
में रविवार को ही खेले गए एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। जीत के
नायक बने बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रवींद्र जडेजा। उन्होंने 8 गेंदों
पर दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 22 रन ठोककर मैच का पासा पलटने में अहम
भूमिका निभाई। जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसे उन्होंने डॉटर्स डे के
मौके पर अपनी बेटी निध्याना को समर्पित कर दिया। जडेजा ने सोशल मीडिया पर
अवार्ड के साथ अपनी फोटो शेयर की और साथ में लिखा कि वे इसे अपनी बेटी को
समर्पित कर रहे हैं।
जडेजा 18वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे
थे। तब चेन्नई को 17 गेंद में 30 रन चाहिए थे। इसके बाद 12 गेंद में 26 रन
की आवश्यकता थी। 19वां ओवर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला और इसमें
22 रन बने। इनमें से 21 रन जडेजा के बल्ले से निकले। हालांकि वे अंतिम ओवर
में सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए। दीपक चाहर ने अंतिम गेंद पर एक रन
चुरा टीम को जीत दिला जडेजा को मेहनत को जाया नहीं जाने दिया।