‘12 से 14 करोड़ में बिकेंगे वेंकटेश अय्यर’, राशिद के रिएक्शन पर कार्तिक ने पूछा, रैना पर बिफरा ये क्रिकेटर

आईपीएल-14 में कई नए सितारे चमकते दिख रहे हैं, इन्हीं में से एक हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर। वे बतौर मीडियम पेसर उपयोगी पार्ट टाइम बॉलर भी हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने वेंकटेश की तारीफ की है। मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में वेंकटेश को 12 से 14 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता है। उन्होंने यूएई में लगातार दमदार प्रदर्शन किया है। मैं उनके प्रथम श्रेणी के नंबरों को देख रहा था और उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड भी उच्च दर्जे का है।

टी20 क्रिकेट में उनका औसत 47 और स्ट्राइक रेट 92 का है। यह एक ऐसा व्यक्ति है जो बल्लेबाजी करना जानता है। साथ ही वे एक गेंदबाज है, उन्होंने पिछले मैच में बताया कि वे कठिन समय पर भी बॉलिंग कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इन्हें आगामी ऑक्शन में भारी रकम मिलने वाली है। मांजरेकर के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के इयोन मोर्गन वे कैप्टन रहे हैं, जिन्होंने उन्हें यूएई एडिशन में सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है। वे दूसरे फेज के बेस्ट कप्तान हैं।


नितिश राणा के शॉट से टूटा कैमरा, चौंक गए राशिद, तो कार्तिक...

आईपीएल-14 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच के दौरान एक रोचक वाकया देखने को मिला। मैच के दौरान जब कोलकाता की बल्लेबाजी चल रही थी, तब मैदान पर कुछ ऐसा घटित हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितिश राणा ने अंतिम ओवरों के दौरान ऐसा शॉट मारा कि मैदान पर मौजूद ऑटोमैटिक कैमरा ही टूट गया। पारी के 18वें ओवर में राणा ने मिडविकेट की ओर करारा शॉट खेला।

हुआ तो ये चौका ही लेकिन गेंद ठप्पा खाकर कैमरे पर जा टकराई और उसका ग्लास चकनाचूर हो गया। बाउंड्री पर खड़े राशिद खान भी बॉल को नहीं रोक पाए और बाद में उनके सामने ही जब कांच टूट गया तो वे भी चौंक गए। जब यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो कोलकाता के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर राशिद खान वहां पर क्या कर रहे हैं।


शॉन पोलक ने कहा, रैना को हटा उथप्पा को मिले मौका

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का आईपीएल में फ्लॉप शो जारी है। रैना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 रन पर ही आउट हो गए थे। यूएई में रैना ने पांच मैच में 37 रन ही बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक का कहना है कि सीएसके के पास उनसे बेहतर खिलाड़ी है जो बढ़िया रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है। पोलक ने ‘क्रिकबज’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि रैना टच को तलाश नहीं पा रहे हैं।

कई सालों तक शानदार फील्डिंग, ऑफ स्पिन से योगदान देना और बॉल को ग्राउंड के बाहर मारना यह सब हमको अब तक नजर नहीं आया। रैना को राजस्थान के खिलाफ तीन नंबर पर भेजा जाना मेरे लिए कोई सरप्राइज नहीं था, क्योंकि उन्हें इसलिए प्रमोट किया गया था ताकि वे फॉर्म वापस पा सकें। हालांकि ऐसा हो नहीं सका। रैना की जगह पर रोबिन उथप्पा अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उथप्पा का भी आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड है। उथप्पा को आईपीएल-14 में एक भी मैच में मौका नहीं मिला।