उमरान मलिक को मिला तोहफा! सूर्यकुमार को मिली दिग्गज से तारीफ, कप्तानी के लिए देवदत्त की सिफारिश

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल-14 में शानदार डेब्यू करने के बाद जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बीसीसीआई ने तोहफा दिया है। उन्हें 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के नेट गेंदबाज के रूप में यूएई में रुकने के लिए कहा गया है। आईपीएल की शुरुआत से पहले सीनियर स्तर के सिर्फ दो घरेलू मैच खेलने वाले 21 वर्षीय उमरान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इतना प्रभावित किया है कि उन्हें नेट गेंदबाज की भूमिका सौंप दी गई। उमरान आईपीएल में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।

उन्होंने 153 किमी/घंटे की रफ्तार से आईपीएल-14 की सबसे तेज गेंद भी फेंकी। उमरान के पिता फल की दुकान के मालिक हैं। हैदराबाद टीम के एक सूत्र ने बताया कि उमरान यहां रुक रहे हैं क्योंकि वे नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम इंडिया के बायो-बबल में शामिल होंगे। उमरान ने आईपीएल में तीन मैच में दो विकेट झटके। हालांकि हैदराबाद अंतिम स्थान पर रही। भारतीय टीम विश्व कप में 24 अक्टूबर को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।


सचिन ने सूर्यकुमार को विश्व कप के लिए दिया स्पेशल मैसेज

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-14 के अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से मात दी लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इसके साथ ही मुंबई का सफर खत्म हो गया। हालांकि मैच में एक बात अच्छी हुई। टी20 विश्व कप के लिए चुने गए दोनों आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में आ गए। दोनों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाए। ईशान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया लेकिन मुंबई के ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया।

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रहे और मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए एक स्पेशल मैसेज भी दिया है। मुंबई इंडियंस ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें टीम के सह-मालिक आकाश अंबानी ने घोषणा की ड्रेसिंग रूम में इस मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' सूर्यकुमार रहे। वीडियो में सचिन उनकी टी-शर्ट पर 'मैन ऑफ द मैच' का मैडल लगाते हुए नजर आए और उन्हें एक स्पेशल मैसेज देते हुए कहा कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए तुम्हें शुभकामनाएं (ऑल द बेस्ट), और अब तुम्हें टीम के लिए एक बड़ा किरदार निभाना है। इसके बाद सूर्यकुमार ने सचिन का धन्यवाद किया।


नेहरा ने आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल को बताया उचित कप्तान

बाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और आरसीबी के पूर्व गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने टीम के नए कप्तान को लेकर सुझाव दिया है। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली घोषणा कर चुके हैं कि कप्तान के रूप में उनका यह अंतिम आईपीएल है। नेहरा ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि अगर फ्रेंचाइजी लंबे समय के लिए समाधान चाहती है तो देवदत्त पडिक्कल एक अच्छाच विकल्प हो सकते हैं। पडिक्कल के पास प्रभावी तरीके से आरसीबी की अगुआई करने की क्षमता है।

अगर फ्रेंचाइजी लंबे समय के लिए कप्तान के तौर पर किसी खिलाड़ी की तलाश में है तो उन्हें पडिक्कल के हाथों में टीम की कमान सौंपनी होगी। पडिक्कल 21 साल के ही हैं और वे दूसरी बार ही आईपीएल खेल रहे हैं। वे लोकल टैलेंट है। वे मजबूत टॉप ऑर्डर बल्लेेबाज बन गए हैं। वे आईपीएल के 28 मैच में 863 रन बना चुके हैं। उनका औसत 31.96 का और स्ट्राइक रेट 125.25 का है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा था। उनके खाते में 6 अर्धशतक भी हैं।