IPL-14 : UAE में भी कोरोनावायरस ने लगाई सेंध, सनराइजर्स के नटराजन पाए गए पॉजिटिव, 6 सदस्य आइसोलेट

बायोबबल के पुख्ता इंतजाम के बावजूद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जारी आईपीएल-14 के दूसरे फेज में भी कोरोनावायरस ने सेंध लगा दी है। लीग में फिसड्डी चल रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद नटराजन के संपर्क में आए टीम के 6 अन्य मेंबर्स ऑलराउंडर विजय शंकर, विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) को आइसोलेशन में भेजा गया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज बुधवार (22 सितंबर) शाम को ही सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लीग में टॉप पोजिशन पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स से है। हालांकि बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि मैच खेला जाएगा।


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नटराजन ने किया था प्रभावित

मैच की शुरुआत से पहले किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में नटराजन पॉजिटिव निकले। टीम के बाकी सदस्यों और स्टाफ का भी टेस्ट किया गया है, जिनमें सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया है। नटराजन लंबे समय बाद इस मैच के साथ वापसी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तमिलनाडु के नटराजन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने शानदार खेल दिखाया था, जिससे फैंस से लेकर दिग्गज तक उनके मुरीद हो गए थे। माना जा रहा था कि टी20 विश्व कप के लिए भी उन्हें टीम में मौका दिया जाएगा। हालांकि अप्रैल में लगी चोट के कारण नटराजन को यह मौका नहीं दिया गया।


कोरोना के कारण ही भारत में टूर्नामेंट किया गया था स्थगित

उल्लेखनीय है कि आईपीएल-14 के पहले फेज में भी खिलाड़ियों में कोरोना के मामले सामने आए थे। तब ये टी20 टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा था और फिर इसे मई में बीच में बंद कर दिया गया। तब कई विदेशी खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई थी। वे स्वदेश लौट गए और दूसरे फेज से भी दूर हैं। लंबे अंतराल के बाद शेष मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में शुरू हुए। अभी तीन ही मैच खेले गए हैं। कोरोना की घुसपैठ होने से खिलाड़ी और प्रबंधन सभी चिंता में पड़ गए हैं। स्टेडियम में कुछ मात्रा में दर्शकों को भी एंट्री दे दी गई है। हाल ही में भारत ने कोरोना के डर से ही इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट खेलने से मना कर दिया था।