IPL-14 : सैमसन ने शिवम की वापसी पर कहा, धोनी ने बताया कितना स्कोर होता ठीक, यशस्वी हुए इससे खुश

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-14 में शनिवार रात खेले गए मुकाबले में तीन बार की चैंपियन व अंकतालिका में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनर रुतुराज गायकवाड ने नाबाद 101, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 32 और फाफ डु प्लेसिस ने 25 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 15 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे ने 64, यशस्वी जायसवाल ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के बाद राजस्थान के 12 मैच में 10 अंक हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स व मुंबई इंडियंस के भी 12-12 मैच में 10-10 अंक हैं।

जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम अपने बल्लेबाजों की खूबियों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इतनी अच्छी बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद हारने पर बेहद दुख होता है। हमें मालूम था कि अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हम जीत दर्ज कर सकते हैं। हमें काफी अच्छी शुरुआत मिली। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया। शिवम ने मौका मिलने पर उम्दा प्रदर्शन किया। फिलहाल हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं। शिवम की वापसी के बारे में पिछले 2-3 मैच से विचार किया जा रहा था। शिवम नेट पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। शिवम और यशस्वी ने हमारी वापसी करवाने में अहम भूमिका निभाई है।


टॉस हारना हमारे लिए बुरा रहा : धोनी

हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टॉस हारना हमारे लिए बुरा रहा। 190 का स्कोर अच्छा था, लेकिन ओस ने विकेट को फ्लैट कर दिया और गेंद अच्छी तरह से आने लगी। इस परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और राजस्थान ने ऐसा ही किया और गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने पहले 6 ओवर में ही खेल को हमसे छीन लिया। जिस तरह वे बल्लेबाजी कर रहे थे, 250 रन का स्कोर शायद ठीक होता। जब राजस्थान के कलाई के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी।

बाद में ये बेहतर होने लगा। रुतुराज ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। अक्सर जब आप मैच हार जाते हैं तो ये पारियां छुप जाती हैं, लेकिन यह एक शानदार पारी थी। मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को जल्दी से यह समझना होगा कि एक अच्छा स्कोर क्या है। आप टी20 प्रारूप में कड़ी मेहनत करते हैं और फिर महसूस होता है कि ये 160-180 का विकेट नहीं है। दीपक चाहर शुरुआती मुकाबलों में नई गेंद के साथ वास्तव में अच्छे थे। हमने उन्हें मिस किया, क्योंकि गेंदबाजों पर दबाव था।


यशस्वी के बैट पर धोनी ने किए साइन

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वे अपने बैट पर धोनी के हस्ताक्षर पाकर बहुत खुश हैं। मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने 21 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। यशस्वी ने आईपीएल टी20 डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिवम दुबे और अनुज रावत के साथ बातचीत में कहा कि मैं सोच रहा था कि पहले विकेट का अंदाजा लगा लिया जाए लेकिन हम 190 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। मुझे पता था कि विकेट अच्छा ही होगा। मैंने सिर्फ कमजोर गेंदों का फायदा उठाया और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहा ताकि हम लक्ष्य को हासिल कर सकें। मैंने मैच के बाद अपने बैट पर महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया। एक और अर्धशतकधारी शिवम दुबे ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो हमारी पारी अच्छी चल रही थी। मैंने सिर्फ अपना नेचुरल गेम खेलने की कोशिश की ताकि हम जल्दी से लक्ष्य हासिल कर लें।