रैना-अश्विन के लिए ऐसा बोले मांजरेकर, भज्जी ने चहल को लेकर चयनकर्ताओं पर किया कटाक्ष, कुलदीप...

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना फॉर्म में नहीं हैं और लंबे समय से उनका बल्ला खामोश है। रैना यूएई में तीनों मुकाबलों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वे आईपीएल-14 के पहले चरण में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी रैना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चेन्नई को कम से कम एक बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि इस विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। मैं चाहता हूं कि इस टीम में करण शर्मा को जगह मिले और जडेजा एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले।

कोलकाता के खिलाफ मैं सुरेश रैना को ड्रॉप करना चाहूंगा। 34 वर्षीय रैना ने पिछले साल एमएस धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। मांजरेकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आर. अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स की एकादश में जगह बनाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। अश्विन ने 2.5 ओवर में 22 रन दिए। ऐसे में मांजरेकर ने कहा कि जब सफेद गेंद वाले क्रिकेट की बात आती है, तो मैं उनका बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। मुझे लगता है कि अश्विन से पहले अमित मिश्रा चुना जाना चाहिए था। मिश्रा कलाई के स्पिनर हैं, जो टी20 में हमेशा गेम-चेंजर होता है।


चहल ने मुंबई के खिलाफ की कमाल गेंदबाजी, विश्व कप के लिए नहीं हुआ था चयन

टी20 विश्व कप के लिए दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। यह बात किसी को भी हजम नहीं हुई क्योंकि वे पिछले कुछ सालों से इस फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे। खास बात ये है कि 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर हैं। सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले लेग स्पिनर राहुल चाहर को टीम में चुना गया है। चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था कि चहल के नाम पर चर्चा हुई लेकिन हमने राहुल को चुना, क्योंकि हम चाहते थे कि कोई ऐसा हो जो तेज गेंदबाजी करे और पिच से गति प्राप्त करे।

चहल आईपीएल-14 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया है। हरभजन ने ट्विटर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ चहल की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, “चहल ने आज तेज या धीमी गेंदबाजी की दोस्तों??? 4–0-11-3 क्या स्पेल चैंपियन है।” चहल ने आईपीएल-13 में 21 विकेट लिए थे।


केकेआर के कुलदीप यादव चोटिल, स्वदेश लौटे

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को बड़ा झटका लगा है। जब टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है, उसी समय उसका एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गया। दरअसल बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को घुटने में गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद वे यूएई से स्वदेश लौट गए हैं। वे घरेलू क्रिकेट से भी बाहर हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुना गया था। सूत्रों का कहना है कि कुलदीप को यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी। क्षेत्ररक्षण के दौरान उनका घुटना मुड़ गया। कानपुर के 26 साल के कुलदीप ने सात टेस्ट, 65 वनडे और 23 टी20 खेले हैं। कुलदीप मौजूदा आईपीएल सत्र में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए। उनके ऊपर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को वरीयता मिल रही है।