IPL-14 : रुतुराज दिग्गजों को पछाड़ दूसरे नंबर पर, टिम डेविड के खाते में यह रिकॉर्ड, ब्रावो...

चेन्नई सुपर किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कुछ ही समय में फैंस का दिल जीत लिया है। रुतुराज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान रुतुराज ने आईपीएल में 500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह मुकाम 15वीं पारी में हासिल किया। वे कई दिग्गजों को पछाड़ सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

रुतुराज के 526 रन हो गए हैं। पहले नंबर पर गौतम गंभीर हैं, जिनके आईपीएल की 15 पारियों में 549 रन थे। शुरुआती 15 पारियों में रोहित शर्मा के 495, देवदत्त पडिक्कल के 473, पॉल वॉल्थटी के 464 और एमएस धोनी के 450 रन रहे। रुतुराज ने पिछले आईपीएल में ही डेब्यू किया था। आईपीएल-13 में उनके 6 पारियों में 204 और आईपीएल-14 में 9 पारियों में 322 रन हैं। उन्हें 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिल चुका है।


टिम डेविड आईपीएल खेलने वाले सिंगापुर के पहले क्रिकेटर

दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम डेविड के नाम एक विशेष रिकॉर्ड हो गया है। उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल किया। टिम आईपीएल में खेलने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी हैं। सिंगापुर को आईसीसी ने न तो टेस्ट और न ही वनडे का दर्जा दिया है। आरसीबी ने इसी साल टिम के साथ अनुबंध किया था। टिम का जन्म 1996 में सिंगापुर में हुआ। उनके पिता रॉड डेविड अपने देश के लिए साल 1997 में क्रिकेट खेल चुके हैं। टिम का बचपन पर्थ में बीता। टिम ने ऑस्ट्रेलिया में 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। टिम ने सिंगापुर के लिए साल 2019 में पहला टी20 मैच कतर के खिलाफ खेला था। वे 14 मैच में 558 रन बना चुके हैं। टिम बीबीएल (ऑस्ट्रेलिया) और पीएसएल (पाकिस्तान) में भी खेले हैं।


ब्रावो ने आईपीएल में डेथ ओवर में 100 विकेट किए पूरे

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। ब्रावो ने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मुकाबले को मिलाकर ब्रावो के आईपीएल में ओवरऑल 162 विकेट हो गए हैं। ब्रावो ने डेथ ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को शिकार बनाया। इसके साथ ही आईपीएल में डेथ ओवरों (16 से 20) में उनके 101 विकेट हो गए हैं। ब्रावो आईपीएल में डेथ ओवरों में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने कुल 170 विकेट में से 108 डेथ ओवरों में लिए थे। ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव व आशीष नेहरा के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन चारों ने 14 बार यह कमाल किया है।